Bugyali (Bhotiya ) Dog। बुग्याली कुत्ता/भोटिया कुत्ता



अपनी बकरियों की रक्षा करने के लिए ये कुत्ते तेंदुआ हो या कोई अन्य जानवर उससे लड़ लेता है चाहे खुद को कितना भी नुकसान पहुंच जाए।  इसकी सकल खुद शेर जैसी दिखाई देती है। जी हां हम बात कर रहे है बुग्याली कुत्ते की जिसको भोटिया कुत्ता भी कहा जाता है क्योंकि इस प्रजाति के कुत्ते पहले भोटिया लोग ही रखते थे परंतु अब ऐसे कुत्ते को लोग अपने घर में शान के लिए भी पाल रहे है।

अगर हम इस प्रजाति के कुत्तों की बात करें तो इनके अंदर बहुत खासियत होती है जो इस प्रकार है
  • शरीर से बहुत बड़ा होता है।
  • बहुत शांत स्वभाव का होता है
  • बहुत ज्यादा वफादार होता है
  • जो घर में खाना बनता है उसी को खाता है।
  • इन कुत्तों पर कोई खर्चा नही होता है
  • ये दिन में सोते है और रात भर पहरेदारी करते है।
  • ये निडर होने के साथ साथ बहुत वफादार भी होते है
  • इनके बहुत बड़े और घने बाल होते है जो इनको ठंड से बचाता है साथ ही उन्ही बालों के कारण ये खूंखार भी दिखाई देते है।
       इन्ही खूबियों के कारण ये कुत्ते बकरवालों की पहली पसंद होती है और आपको ये कुत्ते उच्च हिमालयी छेत्रों में देखने को मिलेंगे। इनकी कुछ तस्वीरें आपके साथ शेयर की जा रही है।
























अन्य जानकारी
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();