भरतु ने बचपन मे बहुत खैरी(परेशानियाँ) खाई थी !! पिता बेरोजगार थे, माँ ग्रहणी ,दोनो ने घी दूध, घास,न्यार बेचकर भरतु को पाला पोषा ,पढाया-लिखाया था !! हालांकि गाँव मे खाने पीने की कमी सदियों से रही नही !!! पर बाज़ार की खट्टी-मीठी चीजो पर भला किस का मन नही मचलता, खासकर काले वाले गुलाब जामुन भरतु के फेवरेट थे पर इतने पैसे नही होते कि छककर खाया जाय !!! अस्सी के दशक के गरीब का बच्चा था तो थोड़ा समझदार था ,जानता था जब खुद करना है तभी खाना है !!!
ले देकर पहाड़ो में एक ही नौकरी की संभावना थी फौज में भर्ती !!! बहुत मेहनत की लैंसडौन से लेकर गौचर और उत्तरकाशी से लेकर हरिद्वार , रात में निने पेट (खाली पेट) एक्सलेंट निकला !! फौज की नौकरी आसान न थी ,क्योंकि अफसरों का कड़क मिजाज और जी हजूरी चरम पर थी !! आज भरतु हवलदार रेंक तक पहुंच गया था !!!
भरतु छुट्टी लेकर देहरादून पहुंचा तो रेलवे स्टेशन पर भरतु की ब्वारी काला चश्मा पहने स्कूटी में इंतज़ार कर रही थी !!! भरतु को उस पर बड़ा गर्व था क्योंकि देहरादून आने के बाद चटक हो गयी थी , स्कूटी दौड़ाने से लेकर मोहल्ले में धाक जमाने तक च्वां च्वां हो गयी थी !!!
भरतु खुश था , उसके बच्चे देहरादून वाली हिंदी टोन में बात करते थे , क्योंकि भरतु ने जब भी हिंदी बोली, सामने वाला फट से पहचानकर बोलता...भाई जी चमोली से हो ?? लेट बाल(लाइट जला), मजा गाड़ दिया ( मजा निकाल दिया), भाड़ पड़ गया (उबल गया), एक्चवलता, नेचुरलता आदि शब्द अभी भी भरतु के मुँह से अनायास निकल पड़ते !! अस्सी के दशक का गढ़वाली था तो हिंदी बोलते हुए रगर्याट हो जाता था !!
भरतु की ब्वारी कहने लगी ....अजी सुनो.तो. आप आ ही रखे हैं तो आजकल देवता नचाते हैं !!! अब भरतु के घर मे गाँव के भूमि के भूम्याल इष्ट देव नाचने लगे !! पूरा गाँव ही देहरादून में था तो सभी पहुँच गए !!! भरतु की ब्वारी पर देवता अवतरित हुआ और कहने लगा ...पिछली बार मेरी एक ख्वाहिश अधूरी रह गयी थी , जो मांगोगे दोगे ?? किसी की मजाल देवता मांगे और न दे ?? सभी महिलाओं को भेंटते (गले लगाते हुए) कहने लगा ....तुम सब मिलजुलकर अपने ही बीच की नारी को स्थापित करना !!! तभी मेरी सन्तुष्टि है !! होर्त होर्त करते हुए देवता घर्या गया (शांत हो गया ) !! हमेशा की तरह किसी को समझ नही आया तो पण्डित जी ने ट्रांसलेशन करके बताया कि देवता कह रहे हैं कि अपने ही बिरादरी की नारी को यहां की प्रधानचारी देना अथार्त प्रधान बनाना !!!
प्रसाद वितरण हुआ , सब लोग बैठे चाय पी रहे थे तो पण्डित जी ने भी भरतु की ब्वारी का पक्ष रखा !!! पण्डित जी बोले- देवता की जुबान औऱ तीर से निकला कमान वापस नही जाते !!! अब भरतु की ब्वारी राजावाला की निर्विरोध प्रधान अभी से बन गयी थी !!!
उन्ही दिनों सरकार का पलायन आयोग बनाने पर केबिनेट का फैसला आया तो भरतु की ब्वारी अगले दिन पलायन पर एक फाइल लेकर सी.एम.कार्यालय पहुंच गई क्योंकि उस बीच वो ग्रामीण मण्डल अध्य्क्ष भी बन चुकी थी !!!
आखिर क्या प्लान था भरतु की ब्वारी की पलायन की फाइल में ?? भरतु की ब्वारी का प्लान उत्तराखण्ड की दशा को किस दिशा की तरफ ले जाएगा ????
जानने के लिए पढ़िए !!! भरतु की ब्वारी पार्ट-06 !!!
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us