अभी तक आपने पढ़ा कि पहाड़ों में मधुली लगातार संघर्ष करते हुए अपने बच्चों को बड़ा कर रही थी कि अचानक उसके पांच बेटियों के बाद एकलौते पुत्र की तबियत बहुत खराब हो गयी थी।।।
एकदिन रात में मधुली ने देखा कि उसका बेटा बेहोश हो गया है , एकदम कड़कड़ा सा हो गया था, बस थोड़ी सी सांसे चल रही थी । बेचारी भयभीत हो गयी ।। उसने बच्चे को उठाया और चाँदनी रात की रोशनी का सहारा लेकर नजदीकी कस्बे की तरफ चल पड़ी जोकि वहाँ से पांच सात किमी दूर था ,वहाँ एक वैध रहते थे ।।। उसके कदम पथरीले ,उबड़ खाबड़ रास्ते पर पड़ते जा रहे थे जिससे पाँव से रक्त भी बहने लगा था ।। उसके कदम आगे नही बढ़ पा रहे थे , अब भोर भी होने को आई थी, अंधेरा छंटने लगा था ,तभी उसे एक स्थान पर एक बुजुर्ग महिला बैठी मिली । महिला ने मधुली को पूछा कि कहाँ जा रही हो ?? तो मधुली ने बेटे की बीमारी की बात उसको बताई , उस महिला ने उसके बच्चे को अपनी गोद मे उठाया और आगे बढ़ने लगी ,मधुली भी उसके पीछे पीछे चलने लगी । फिर कुछ दूर जाने पर एक घर के अंदर चली गयी , जहाँ एक बुजुर्ग बैठे थे ,बुजुर्ग ने बच्चे की नाड़ी देखी और उसका उपचार करने लगे ।।।
मधुली बाहर बैठी थी । इसी बीच न जाने कब उसकी आंख लग गयी , जब उठी तो उसने देखा कि वो एक चबूतरे पर पीपल के पेड़ के नीचे लेटी थी और पास ही उसका बच्चा खेल रहा था , ।। उसे विश्वास ही नही हो पा रहा था कि मरणासन्न स्थिति में पहुंच चुका उसका बच्चा अचानक स्वस्थ हो गया । एक माँ तभी खुश रहती है जब उसका बच्चा खुश हो ।। वो उठी और उस महिला को आस पास ढूंढने लगी पर कहीं भी नही मिल पाई ।।। वो वैध जी के पास गई और महिला के बारे में पूछने लगी , वैध जी सिर्फ मुस्कराए और उसे कुछ दवा की पुडिया देकर जाने को कह दिया ।।। मधुली अपने बेटे को लेकर वापस गाँव की दिशा में चल पड़ी , उस स्थान पर पहुंची जहाँ बुढ़िया मिली थी तो वहाँ पर बनदेवी की सात ओखलियाँ बनी थी और लोगों ने वहाँ चूड़ियां, बिंदी व चुनरियाँ वनदेवीयो के लिए चढ़ा रखी थी ।।। मधुली वहाँ पहुंचकर नतमस्तक हो गयी ।।
समय धीरे धीरे आगे बढ़ रहा था, मधुली के बच्चे बड़े हो रहे थे , नजदीकी स्कूल सिर्फ आठवीं तक था , अब बच्चो को आगे पढ़ाने की चिंता उसे सताने लगी , वो नही चाहती थी कि उसके बच्चे भी उसी की तरह अनपढ रहें और ऐसी जिंदगी जियें ।। कोई करीबी रिश्तेदार भी ऐसा न था जिसके पास बच्चो को पढ़ने के लिए भेजा जाय ।। मधुली दिन रात इसी उधेड़बुन में रहती थी । मधुली के सारे बच्चे पढ़ने में होशियार थे पर अब आगे क्या होगा ... यही चिंता उसे सालते जा रही थी ।।। एकदिन मधुली ने आखिरकार एक निर्णय लिया --- क्रमशः--- आगे जानने के लिए पढ़ें मधुली पार्ट- 7--
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us