भरतु की माता जी और पिताजी देहरादून में ,भरतु की ब्वारी के सानिध्य में जीवन काट रहे थे !! ब्वारी द्वारा बनाये गए परांठो से उन्हें दिक्क आ रही थी .. !!! ससुर जी को समाचार चैनल देखने का मन करता था पर भरतु की ब्वारी ज्यादातर लाइफ ओके पर सावधान इंडिया देखती रहती और रिमोट अपने ही कब्जे में रखती थी !!! एक दिन सावधान इंडिया पर एक बहु द्वारा अपने सास ससुर को जहर देकर मारने की घटना दिखाई गई तो दोनों बूढे प्राणो के प्राण सूख गए !!! किचन से जोर जोर से अपनी माँ को फोन करती कि क्या करूँ माँ....??? तबियत तो मेरी खराब ही है ...पर ..दो रोटी तो पाथनी ही है !!
ससुर जी को गाँव मे आदत थी कि एक चक्कर पूरे गाँव मे जरूर लगाना है ...अब देहरादून में जाते भी कहाँ ?? शाम को मोहल्ले में टहलने निकले ही थे कि एक लड़के ने बाइक से टक्कर लगा दी !!! बेचारे गिर पड़े !! मुहल्ले वाले इकठ्ठे हो गए ...घर पहुंचाया !!! तो भरतु की ब्वारी बड़बड़ाने लगी ....किसने कहा था ?? मुहल्ले में भटकने को ...ये देहरादून है ...गाँव नही है !!! बेचारे ससुर को अस्पताल ले गए !!! अब देहरादून के अस्पतालों से सभी वाकिफ ही हैं !!! एक्सरे से लेकर अल्ट्रासाउंड , और एम.आर.आई. से लेकर सिटी स्केन सब कुछ करवाना पड़ा !!! भरतु का भी फोन आया कि पिताजी को किसी बढ़िया प्राइवेट डॉक्टर को ही दिखाओ....!!! हल्की से पाँव में मोच थी..पर बूढी और कच्ची हड्डियाँ थी तो दर्द गहरा था !!! अस्पताल वालो ने सारी जाँच के बाद...दो चार बीमारियाँ और गिना दी !!! बोले- किडनी में भी सूजन है और सायटिका भी है !! फिर भरतु के पिताजी अस्पताल के परमानेंट ग्राहक बन गए !!! हर महीने दस हज़ार का एक और क्लाइंट अस्पताल का बन गया !!! इधर देहरादून के मच्छरों को भरतु की माँ का ग्रामीण परिवेश वाला पुराना खून खूब पसंद आ रहा था , पुरानी वाइन की तरह पुराना खून देहरादून के मच्छरों के लिए पसंदीदा ड्रिंक था !!! सास को भी मलेरिया की शिकायत हो गयी !!! भरतु की ब्वारी के लिए मुश्किलें खड़ी हो गयी !!! बच्चो को देखे या बुजुर्गो को ?? भरतु से भी चिढ़कर बाते करनी लगी !!! बेचारा भरतु ...देश को देखे या गृह क्लेश को , बेचारा टेंशन में आ गया !!! अब आस पड़ोस की महिलाएं बुजुर्गो की खबर करने आती थी...तो उनको चाय अलग से बनाओ !! उनके सामने भरतु की ब्वारी ये जरूर कहती थी कि...अरे दीदी...देहरादून का मौसम पचाना ,आसान थोड़े ही है !! अपने गाँव में तो सारी चीजें रामदेव की आयुर्वेदिक शुद्धता से ज्यादा विशुद्ध हैं , ताज़ी हवा ही वहाँ की दवा है....हमारी बच्चो को पढ़ाने की मजबूरी नही होती तो हम क्यों आते यहाँ ?? हमारी तो बहुत मजबूरी है !!!
फिर कुछ ही दिनों में सास ससुर को भी अपने गाँव की खुद लगने लगी , गाँव की याद आने लगी !! और भरतु की ब्वारी के मैत (मायके) के देवता ने भी उसकी सुन ली !!! सास ससुर वापस गाँव लौट आये !!! गाँव की चौक में पहुंचते ही ...उनको ऐसा लगने लगा जैसे ...पिंजरे में कैद पंछी...आजाद हो गए हों ...!! बुढया जी कहने लगे...हे.. बुढली...जो भी रूखी सूखी खाएंगे , अपने गाँव की माटी में खाएंगे ...हमारे गाँव जैसा स्वर्ग और कहाँ ?? हमारी कई पीढ़ियां इसी मिट्टी में मिल गयी...ज्यादा हफड़तफड़ करके भी जाना कहाँ ?? जीना यहाँ... मरना यहाँ ...कहते हुए दोनो ने बगल पे धरमु के यहां से छाँस मांगी और कप्लु भात बनाने लगे !!!! जारी- नवल खाली !!!
उधर भरतु की ब्वारी ...अब तितली बनकर उड़ रही थी...भरतु से भी प्यार से बाते कर रही थी ...!!! भरतु की ब्वारी खुश तो ...भरतु भी खुश... !!!!
Click here for part 14
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us