भरतु की ब्वारी जब कुँवारी थी तो सबकी दुलारी थी , अब तो सिर्फ भरतु की ही प्राण प्यारी थी !!! आजतक भरतु ने उसकी बात को कभी नही टाला था !!!
भरतु की ब्वारी यूँ तो एक विशुद्ध पहाड़ी महिला है ...पर उसको देशियों के अंदाज बहुत पसंद आते हैं !!! देहरादून में आज वो सारी चीजें उपलब्ध हैं जिनकी आज के समाज को जरूरत है !!! हाँ इतना जरूर है कि आपकी मंथली इनकम कम से कम तीन बिंदी वाले तीन दर्जन नोटो तक हो !!! बारह तियाँ छत्तीस करने की आवश्यकता नही ...पर यूँ मानिए कि तीन बिंदी वाले नोट आपके पास एट ए टाइम पड़े हों...पर एटीएम में नही !!! वरना बिना पैसे के इंशान की औकात का भी कोई मापक नही होता !!! भरतु की ब्वारी भी सभी की तरह पैसा कमाना चाहती है ...वरना एक फौज की नौकरी, थोड़ी बहुत प्रोपर्टी बेचने.. और दो चार किरायेदारों से आज की महंगाई में होता क्या है ....???
भरतु की ब्वारी भी खूब ...पैसा कमाना चाहती थी ...!!! कई दिनों से इसी बारे में सोचा करती कि... ऐसा क्या किया जाय ?? जिससे इनकम ऑफ सोर्स बढ़े !!! जब कुछ भी दिमाग मे नही आता तो फेसबुक खोलकर ...ऊपर से नीचे....नीचे से ऊपर अँगुलियाँ फेरती रहती !!! और पिछले कुछ दिनों से वो फेसबुक खोलना भी उसको पसन्द नही था ....क्योंकि किसी सरफिरे ने...भरतु की ब्वारी नाम से किस्से लिखने शुरू किए थे जोकि उसकी जिंदगी से हूबहू मिलते जुलते थे ...उस सरफिरे को खूब गालियाँ भी देती थी !!!! एक दिन यूँ ही उसी के किस्से भरतु की ब्वारी की सीरीज पढ़ रही थी तो उसने लिखा था कि भरतु की ब्वारी खूब पैसा कमाना चाहती थी......!!! भरतु की ब्वारी के दिमाग मे एक आइडिया आया....!!!
उसने भरतु को फोन किया ...और कहा...अजी सुनो तो.. वो...मैँ सोच रही थी कि ..क्यों न हम भी एक फॉरविलर ले लें ...!! हमारे बगल पर रावत जी, गुसाँई जी, नेगी जी, बिष्ट जी, सभी लोगो ने गाड़ीयां ले ली हैं !!! सिर्फ हम ही बिना गाड़ी के रह गए !!! इस बार आप आ जाओ , फिर ले लेंगे..तब तक मैं सीख भी लूँगी !!!! भरतु भी आजकल के सभी पुरुषों की तरह हाँ में हाँ मिलाता रहा !!!
अब भरतु की ब्वारी मोटर ट्रेनिंग स्कूल में कार सीखने लगी !! खूब एक्सलेटर और ब्रेक मारने लगी...और कुछ ही दिनों बाद एक अच्छी ड्राइवर बन गयी !!! अब भरतु छुट्टी आया तो , दोनो ने एक गाड़ी ले ली...और फिलहाल गाड़ी पर L-- लिखकर गाड़ी चलाने लगी !!!
गाड़ी लेने के बाद..भरतु की ब्वारी क्या नया बिजनिस आइडिया था ???
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us