भरतु की ब्वारी-- पार्ट 2-- navalkhali |
आजकल भरतु की ब्वारी गर्मियों की छुट्टियों में दो चार दिन के लिए गाँव जा रखी थी !!! बच्चो को बता रही थी कि ....बेटा गढ़वाली बच्चो के साथ रहकर ज्यादा गढ़वाली वर्ड यूज मत करना , तुम्हारी टोन खराब हो जाएगी !! चाचा को अंकल बोलो , चाची को आंटी !!!
आजकल गाँव थोड़ा गुलजार सा लग रहा था , ज्यादातर लोग देवता के डर से ,देवता को खुश करने देवता पूजाई में आये थे !!! कुछ पर गाँव की पुरानी ,एडी-आछरी, और छौल लगा था तो उसकी पूजाई भी जरूरी थी !!! गाँव के बच्चे ,शहरी बच्चो के कपड़ों ,भाषा और थोड़ा सा गोरेपन से प्रभावित नजर आ रहे थे !! हालांकि वो भी उनको फुल टक्कर दे रहे थे !! गाँव की महिलाएं भी शहरी महिलाओ को देखकर मन ही मन सोच भी रही थी कि ऐसी किस्मत हमारी कहाँ ?? शहरी महिलाओ के मेकअप और पहनावे से खासी प्रभावित हुई जा रही थी !!! पर शायद उनको ये भान नही था कि यहाँ गाँव का पूरा जहाँ उनका अपना था , पर शहर में दो चार कमरे की चारदीवारी ,और टीवी के अलावा कुछ भी अपना नही !!! शहरी मर्द लोग , कभी टिमरू ढूंढ रहे थे ,कभी तिमले, कभी बेड़ू ,कही से काखडी ,कही से मुंगरी और इन चीजों के साथ सेल्फी खींचकर फेसबुक पर मेरा गांव पोस्ट करके खुद को तसल्ली दे रहे थे !!!!
आखिरकार छुट्टियाँ खत्म हो गयी ,भरतु की ब्वारी ने धारे पर खड़ी अन्य महिलाओं से कहा दीदी, दो चार दिन तो गांव में ठीक है ,पर अब हमारे बस का नही भई , ज्यादा दिन गाँव मे रहना , देखो न यहां के पानी से आजकल मेरे हाथ ,पाँव भी काले हो गए और बालों में भी रुशी हो गयी !!! तुम लोग पता नि कैसे रहते होंगे ?? उनमे से एक महिला बोली -- अरे भुल्ली जब तक सास ससुर हैं ,तब तक तो रहना ही है , वैसे हमने भी ले लिया न , देहरादून राजावाला में एक टुकड़ा !! अब देखते है तब !!
भरतु की ब्वारी बोली -- दीदी ,सास ससुर का तो क्या है ??उमर भी हो गयी अब एक न एक दिन तो जाना ही है !!! मेन तो बच्चो का भविष्य है !! महिला को भी बात जम गई और शाम को पति को फोनकर देहरादून का घूस्याट (जिद) गाड़ (निकाल) दिया !! बेचारा पति भी अगले दिन सुबह गाँव पहुँच गया और दो चार दिन में भरतु की ब्वारी के साथ ही सब बाल बच्चो सहित देहरादून रवाना हो गए !!! अब गाँव मे फिर से दो चार ऐसे परिवार रह गए जो गाँव से निकलना चाहते थे पर मजबूरियां उनके पाँव, गाँव से जोड़े हुई थीं!!!
कुलमिलाकर भरतु की ब्वारी ने गाँव से एक परिवार और पलायन करवा दिया !!! Naval Khali
Click here for Part 3
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us