Total Count

Subscribe Us

भरतु की ब्वारी-- पार्ट- 34-पढ़े ! भरतु की ब्वारी के किस्से(BHARATU KI BWARI)


https://www.youtube.com/user/Satendra9956
भरतु की ब्वारी --पार्ट--34--जारी-नवल खाली


भरतु की ब्वारी दो चार दिन की छुट्टियां काटकर सुबह सुबह गाँव से बाल बच्चों सहित देहरादून के लिए रवाना हो चुकी थी !!! इस दौरान उसने गाँव से घी की माणी , दाल, कोदा , झंगोरा , घर के चावल आदि खूब इकठ्ठा किया था !!! दो लीटर पेप्सी की बोतल में छाँस भी भर चुकी थी !!! सारे बैग टनाटन भर चुके थे !!!! दो चार दिन ही गाँव में ठीक लगता था !!! इस बीच सावधान इंडिया व ज़ी टीवी के सास बहु वाले कई सीरियल भी अधूरे छूट गए थे !!! 
अभी देहरादून जाकर बच्चों की कॉपी किताब भी लेनी थी ...वो तो भला हो शिक्षा मंत्री का जो किताबो के रेट कम करवा दिए थे !!!!  सोच रही थी इस बार कॉपी किताब से जो थोड़ा बहुत पैसा बच जाएगा ...उसमे कुछ और मिलाकर , वो फैशन में चल रहे लम्बे वाले झुमके  लेगी !!! क्योंकि पड़ोसन गुसाँई जी की ब्वारी के कानों में लटकते वो झुमके उसको बहुत खटकते थे !!! 
सूमो वाले बल्ली ने उसे सीधे देहरादून राजावाला घर तक छोड़ दिया था !!! बहुत दिनों से उसकी मीट भात खाने की इच्छा बलवती होती जा रही थी ..क्योंकि गाँव मे सास ससुर तो अंडे तक नही खाते थे !!! बहुत दिनों से शिकार भात न खाने से कमजोरी सी महसूस कर रही थी !!! फटाफट मुहल्ले के टिप टॉप झटका मटन शॉप से गोल पीस, नली, फट्टी दो चार टुकड़ी कलेजी मिक्स करके ले आयी थी !!!!
अब शिकारभात खाकर सावधान इंडिया देखते हुए विश्राम कर रही थी !!! बीच बीच मे एड आते ही ...चैनल बदलकर थोड़ा बहुत समाचार भी सुनती थी ...अचानक एक समाचार चल रहा था ..............???
ब्रेकिंग न्यूज---
 देखिए-- एक मुहल्ले में गली के कुत्तों के अचानक गायब होने का राज ?? छह महीने पहले ही मुहल्ले में तीस चालीस आवारा कुत्ते थे ...पर आज सिर्फ दो या तीन ही दिखाई पड़ते हैं !!! जब खुलासा हुआ तो पता चला कि टिप टॉप झटका  मटन शॉप की शुद्ध मीट के साथ , बेचारे कुत्ते भी बिक चुके थे !!! 
न्यूज सुनते ही भरतु की ब्वारी को उबकाई आने लगी .. ..कहने लगी ...हे ! भगवान इस मीट वाले ने मेरा भी धरम भृष्ट करवा दिया !! सत्यानाश हो कुत्ते कमीने का !!!!फटाफट रामदेब का रेडीमेड गोमूत्र पिया !!!! ब्रश किया पर  जी मिचलाने लगा !!! तो तुरन्त चैनल चेंज किया ....डिस्कवरी पर एक कार्यक्रम चल रहा था कि ....कुत्ते की मीट सेहत के लिए अच्छी मानी जाती है ... साइबेरिइन और जर्मन इसके कई लजीज व्यंजन बनाते हैं ....इसको खाने से एक तो सूंघने की शक्ति बढ़ती है और दूसरा नींद ज्यादा गहरी नही आती !!!! कुत्ते की मीट के गुणगान सुनकर , भरतु की ब्वारी को थोड़ा चैन मिला औऱ एक लंबी डकार लेकर ...श्वान निंद्रा में चली गयी !!!!!!

Click here for part 35


source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें