भरतु की ब्वारी को रुक रुक कर उल्टियाँ हो रही थी !!! जी मिचलाता जाता था !!!! बैचेनी भी बढ़ रही थी !!! न न वैसा कुछ भी नही ,जैसा सोच रहे हो !!! भरतु तो अब छुट्टी आने वाला था !!!
मुहल्ले के फेमस डॉक्टर बंगाली को भी दिखाया !!! फोन पर अपनी माँ से लगातार सलाह भी ले रही थी !!! पर असर कुछ खास न था !!! जब सारे दरवाजे बंद नजर आए तो अपने खास पंडित सिम्वाल जी के दरवाजे की तरफ बढ़ी !!! डाकिनी शाकिनी विद्या के धुरंदर पुरोधा, सिम्वाल जी ने तुरन्त दाल चावल के दानों के बीच से उस बीमारी को पकड़ लिया था !!! बोले -- है तो ये ससुराल का ही !!! फिर भरतु की ब्वारी बोल पड़ी .....पंडित जी ..आजतक तो हमने कभी किसी का बुरा नही किया ... उल्टा लोगों की मदद ही कि होगी !!! सिम्वाल जी बोले-- वो तो ठीक है पर सब पुराने लोगो का करा धरा होता है ....और फिर सिम्वाल जी जम्हाई पर जम्हाई लेने लगे ... बोले .... ये कोई ओति
( निसंतान) औरत थी परिवार में , जिसकी जमीन तुम लोगों के पास है !!! वही परेशान कर रही है !!! पर घबराओ मत ...हर मर्ज की दवा , हमारे पास मौजूद है !!!! फिलहाल उसके नाम का उचाणा (द टोकन मनी फ़ॉर पूजा ) रख दो !!! फिर एक बढ़िया सा उचाणा बनाकर भरतु की ब्वारी ने ,पूजा के स्थान में लाफिंग बुद्धा की मूर्ति के पीछे रख दिया !!!!
हालांकि पिछली बार गलती से झटका मटन शॉप की कुत्ते की शिकार खाने वाला राज उसने दिल मे ही दबा के रखा !!! पड़ोसी महिलाएं जब चर्चा करती कि आजकल कैसे ये मटन वाले कुत्ते की मिक्स की गई शिकार बेच रहे हैं ....तो तपाक से बोल पड़ती.... छि: कैसे खाते होंगे ...लोग ...इन बेजुबानों की मीट ?? हम लोग तो छूते भी नही !!! ये भी फौज में जरूर हैं पर न मीट खाते हैं ...न शराब छूते हैं ... !!! कभी कभार दोस्तों के साथ थोड़ा बहुत बियर तो चल जाती है !!!! तभी भरतु की ब्वारी की पड़ोसन गुसाँई जी की ब्वारी बोल पड़ी .... अरे दीदी ...जब तुम्हारा ये छोटा वाला पैदा हुआ था ...उस समय तो खूब खाती थी ....!!!! भरतु की ब्वारी बोली-- अरे भुल्ली ...वो तो उस समय, मैं खाली सूप सूप ही पीती थी !!! डॉक्टर ने बोला था !!! वो दिन है आज का दिन है ....राम राम !!!! गुसाँई जी की ब्वारी भी खूब तेज थी ....कहने लगी ...अभी परसों ही तुम्हारे घर से खूब सीटियाँ भी आ रही थी , और शिकार की बास भी ??? भरतु की ब्वारी तो महातेज थी ....बोली वो तो हर्सिल की राजमा थी...और हम चक्की वाले मसाले खाते हैं ...उन्ही की खुशबू रही होगी !!! फिर गुसाँई जी की ब्वारी पर कमेंट करने लगी .... तो भुल्ली क्या तुम दिन भर हमारी ही सिटी सुनती रहती हो ?? कहीं इस चक्कर मे कभी तुम्हारी ही सीटी न बज जाय !!! फिर दोनों अनायास बनावटी हँसी हँसने लगे !!!!
खैर अब !! उचाणा रखने के उपरांत भरतु की ब्वारी ने सीधे संपर्क साधा अपनी माँ से ....बोली कि इनके परिवार में कोई ओति बुढली (निसंतान बुढ़िया) थी ...उसी की वजह से अब परेशानी हो रही है !!! सिम्वाल जी ने फिलहाल रोकथाम तो कर दी है पर जल्दी पूजाई देनी पड़ेगी !!! तभी तो बच्चो के भी चार चार ट्यूशन होने पर भी कम नम्बर आ रहे हैं ...चंचल हो गए हैं !!! मेरे भी चेहरे पर झाइयाँ व मुहांसे हो रहे हैं ....ये भी कह रहे थे कि ... अक्सर पेट खराब रहता है !!! वो ओति बुढली हम सभी को कष्ट दे रही है !!!
उचाणा रखने के बाद भरतु की ब्वारी पूरी तरह संतुष्ट थी !!! उल्टियाँ भी बंद हो गयी थी !! और उसी दिन एक अखबार से भी फोन आया कि ,आपने लक्की ड्रॉ के लिए जो कूपन काटकर भेजे थे , उनमे आपका एक ज्वेलरी सेट निकला है !!! अब जल्द पूजाई के लिए भरतु भी छुट्टी आने की तैयारियों में लग गया था !!
Click here for part 36
Click here for part 36
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us