उत्तराखंड के नगरों में चुनावी दौर शुरू हो गया था ... वोटरों के लिए ये दौर कम ...और...... जौर (जुकाम बुखार) ज्यादा था !!! किसको दें ?? ये डिसाइड करना बड़ा मुश्किल काम था ....!!!
भरतु की ब्वारी का नाम भी अन्य ब्वारियों की तरह ही देहरादून राजावाला और गाँव..की. दोनो जगह की वोटिंग लिस्ट में था !!! इतफाक से दोनों सीटें महिलाओं के लिए बुक थी !!! भरतु के भी फौज में पन्द्रह साल पूरे होने वाले थे तो रिटायर होने की भी सोच रहा था ...!! सोच रहा था ... रिटायर होने के बाद अपने गाँव के लिए कुछ करूँगा ... !!!! फौज में रहते हुए ... उसका अनुभव बहुत अच्छा न था ... लोगों की नजर में वो एक फौजी था .... जो देश की सुरक्षा के लिए ततपर था !!! पर उसे अपने हालात पता थे .... कि कितनी मुश्किलों में वो रहता था ... !!!
भरतु की ब्वारी एक एक्टिव महिला थी ... जिसको हिंदी भाषा मे चंट चालाक भी कह सकते हैं ...और वास्तव में ऐसी ही महिलाओं की वजह से आदमी नामक प्रजाति की जिंदगी सुव्यवस्थित भी रहती थी !!!
अमूमन आदमी का बस चले तो अपना कच्छा भी न धोए !!!
भरतु भी बॉर्डर पर बैठा ... ब्वारी को राजनीति में उतारने की सोच रहा था ... क्योंकि उत्तराखंड में राजनीति ही वो धन्दा है .... जहाँ इन्शान रोटी ,कपड़ा, मकान से बढ़कर समाज मे सम्मान कमाता है ... और सम्मान से मिलती है खुशी .... आपने सुना तो होगा ही ... खुशी से बड़ी कोई खुराक नही होती !!! और ये खुराक ही एक ऐसी दवा है ... जो इन्शान की उम्र बढ़ाती है !!! तभी तो नेता लोग आम आदमी की तुलना में ज्यादा साल जिंदा रहते हैं ... !!!
खैर !! भरतु ने अपनी ब्वारी को पूरी पट्टी पढा दी थी .... और अगले ही दिन भरतु की ब्वारी ने फेसबुक और वट्सएप पर पोस्ट डाल दी थी ..कि..... अब भरतु की ब्वारी करेगी रिवर्स पलायन !!! .... बहुत ही सेंटिमेंटल पोस्ट लिखी थी .................
मुझे बुला रहा है मेरा गांव .... मेरे घर की धूप ...मेरे घर की छाँव !!!
अब न रुकेंगे मेरे पाँव ..... सरपट दौड़ पड़ेंगे ये मेरे पहाड़ मेरे गाँव !!!!
आओ मिलकर करें अपने गाँवो को आबाद !!!
ताकि ... मेरा पहाड़ रहे हमेशा जिंदाबाद !!!!
इस पोस्ट पर भरतु की ब्वारी के 1.6के like और 1.2k comment थे !!! जिसमें से ज्यादातर लोगों ने ... नाइस क्लिक भाभी जी ... waa भाभी जी .... ब्यूटीफुल भाभी जी......
लिखा था ... इतने लाइक और कमेंट के पीछे बड़ा कारण ये भी था कि ... भरतु की ब्वारी ने एक मुस्कराती हुई फोटो पोस्ट के साथ अटैच भी की थी !!!
एक जवान और मेकअपशुदा लेडी को ज्यादा like और comment मिलने के पीछे ... कहीं न कहीं पुरषों का अहम योगदान रहता है !!! यदि आप स्वयं अनुसन्धान करंगे और एक मैकपशुदा लेडी के like और comment गिनेंगे तो आंकड़े सामने होंगे !!!
भरतु की ब्वारी अब निकाय चुनाव अपने पहाड़ी कस्बे से लड़ने की फिराक में है !!! वहीं कस्बे में ही रह रहे #Gusain g , #Panwar g, #Negi g, #Rawat g, #Rana g , #Joshi g, #Bisht G, #Purohit g , #Semwal g , #Nautiyal g , #Kandari G , #Khatri g , आदि सभी ने अपनी धर्मपत्नियों के कागज पत्तर तैयार कर लिए थे !!! अपने अपने रिश्तेदारों को फोन करके रुपयो के इंतजाम से लेकर वोट तक के लिए बोल दिया था !!! भरतु निश्चिंत था ... पेटियों का सारा इंतज़ाम वो फोन पर ही कर चुका था !! चुनाव के टाइम की छुट्टियां भी मंजूर हो चुकी थी !!! अब ब्वारी को नगर का प्रमुख बनाना ही उसका प्रमुख उद्देश्य था !!!
क्योंकि रिटायर होने के बाद उसने एक ही काम सोचा था कि ठेकेदारी करेगा ... !!! वोटिंग से दो दिन पहले ही भरतु ने घर मे नर्सिंग भैरव की पूजा भी रखी थी ... जिसमे दो खाडू और भोजन का इंतजाम भी था !!! चुनाव में दस पन्द्रह लाख नॉर्मल खर्चा मानकर ही भरतु ने लोन लेकर इंतजाम कर लिया था !!!! ब्वारी को जिताने के लिए उसने सारे घोड़े खोल दिये थे !!!! उसे अपनी बीबी पर बड़ा फक्र भी था ... वो गाँव के प्राइमरी स्कूल से पढ़ी थी और अब स्कूटी चलाना भी जानती थी ... मॉल में बारगेनिंग करना भी जानती थी ... फेसबुक और वट्सएप भी बहुत तेज चलाती थी ... और भरतु को तो ... अपनी अदाओं से अंगुलियों पर नचाती थी !!! दो महीने की छुट्टी में ही वो भरतु की रेल बना देती थी !!!
पर अब देखना ये होगा कि ... क्या भरतु की ब्वारी चुनाव जीत पाएगी ?? क्या भरतु की फौजी पेटियां असर दिखाएंगी ?? या नर्सिंग भैरव की पूजा और खाडू ... भरतु की ब्वारी के चुनाव में अहम रोल निभाएंगे ??
Click here for part 39
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us