भरतु की ब्वारी के देहरादून में गर्मी से बुरे हाल थे !!!! आज से कुछ साल पहले देहरादून में किराये के कमरों पर रहती थी तब देहरादून में उतनी गर्मी नही होती थी !!! पर अब चारों तरफ धुंध और उमस बढ़ गयी थी !!!
हालाँकि इस बार एक कमरे में कूलर लगा दिया था , पर फिर भी स्कूटी पर कहीं बाहर जाती तो , हेलमेट के नीचे कपाल तच जाता !!!
माँ को गाँव मे फोन करती तो माँ बताती कि .... हम तो रजाई ओढ़ के सो रहे हैं ... गाँव था भी बांज के जंगलों के समीप, जहाँ दो तीन पानी के कुंवे थे जहाँ नेचुरल चिल्ड पानी हर समय बहता था !!! जंगल से घास लाते हुए घस्यारीयाँ अक्सर इन कुंओं पर कुछ देर बैठकर पुनः तरोताजा होती थी !!!! हे म्येरु ठन्डु पाणी .. !!!! ये पानी उनके लिए किसी औषधि से कम नही था !!!
उधर देहरादून में भरतु की ब्वारी अपने मकान के दुमंजिले में रहती थी और ग्राउंड फ्लोर पर पशुपालन विभाग में बाबू, नेगी जी का परिवार किराये पर रहता था !!! दूसरी मंजिल में गर्मी ज्यादा होती थी ... भरतु की ब्वारी के दिमाग मे आया कि किराएदार को ऊपरी मंजिल में आने को कहेगी और खुद निचली मंजिल में चली जायेगी !!! नेगी जी का परिवार उसके यहाँ पिछले दो सालों से था .... और नेगी जी की ब्वारी उसकी दूर की रिश्तेदार भी थी !!!! अब ऐसे में कैसे उनको बोले ...??? ये भरतु की ब्वारी को समझ नही आ रहा था !!! हर इन्शान सबसे पहले खुद के लिए कम्फर्टेबल चाहता है ...बाकी दुनियादारी बाद की बात है !!!
भरतु की ब्वारी की गुरु उसकी माँ थी ... तुरन्त ही उसने माँ को फोन मिलाया और मन की बात बताई !!! माँ तो खिलाड़ी थी ...उसने तुरंत ही एक आइडिया अपनी बेटी को बताया !!!!
अब भरतु की ब्वारी अपनी माँ के बताए आइडिये पर चलने लगी !!!! अब वो डेली सुबह उठकर ..पहले ऊपरी मंजिल से कूड़ा करगट नीचे फेंकती और फिर खुद ही झाड़ू लेकर निचली मंजिल के बरामदे में बड़बड़ाते हुए ...बरामदे को साफ करने लगती !!! कहती ....छि सफाई भी नही रख सकते भई ये लोग !!! कभी पानी को मेन प्वाइंट से बंद कर देती थी !!! आये दिन की किच किच से नेगी जी की ब्वारी भी परेशान होने लगी ....और एक दिन दोनो में महाभारत हो गयी .... महिलाओं की महाभारत जब चलती है तो ... उसको थामना मुश्किल हो जाता है !!!
ऊपर से गर्मी का मौसम ... इस मौसम में तो गालियाँ भी गर्मागर्म ही निकलती हैं ... एकदम करारी गालियाँ !!! नेगी जी की ब्वारी भी ... थोकदारों की बेटी थी... उसने भरतु की ब्वारी को चैलेंज कर दिया कि... हे अपने बाप की बेटी तो ... कमरा खाली करवा के दिखा !!!! मामला बहुत टफ हो गया ...!! भरतु की ब्वारी की नींदे उड़ गई ... !!! फिर किसी ने राय दी कि दो चार हजार देकर पुलिस की मदद ले लो ...!! फिर दिन दोपहरी घाम में पुलिस के पास पहुंच गई ....!!! पुलिस भी आ गयी ... जैसे ही पुलिस के दरोगा हनुमंत सिंग ने किराएदार नेगी जी का दरवाजा खटखटाया तो नेगी जी की ब्वारी बहार आ गयी .. और तुरंत ही दरोगा ने उसको पहचानते हुए कहा .... अरे ...सुनीता तुम ...?? और नेगी जी की ब्वारी सुनीता ने भी दरोगा हनुमंत सिंग को पहचान लिया... दोनो एक साथ ही नेलचामी इन्टरकोलेज में पढ़ते थे ...हनुमंत भी मन ही मन सुनीता को अच्छा मानता था...... भरतु की ब्वारी का गिच्चा उनको देखकर आँ हो गया ...!!! फिर हनुमंत सिंग को सुनीता ने अपने कमरे में बिठाया... पानी पिलाया ... और स्कूल के जमाने की खूब गप्पे मारने लगे !!! भरतु की ब्वारी ...अपने ही मकान के बरामदे में घाम में ही दरोगा का इंतजार करने लगी !!!! दरोगा जी बहार आये और भरतु की ब्वारी को धमकाते हुए बोले ... किरायेदारों को टॉर्चर करने के जुर्म में अंदर कर दूंगा ... ध्यान रहे ... दुबारा शिकायत का मौका न मिले !!! भरतु की ब्वारी सुन्न हो गयी !!!! नेगी जी की ब्वारी भी इतराते हुए बहार आयी .... और भरतु की ब्वारी के करीब आकर बोली.... जाने दे.... .... जरा हवा तो आने दे !!!!!
अब एक तरफ तो गर्मी ऊपर से इस मामले से भरतु की ब्वारी के दिमाग मे और गर्मी भर गई ... और बॉर्डर पर तैनात भरतु पर ही गुस्सा निकालने लगी ...डेली किचिर किचिर करने लगी !!! अब बेचारा भरतु बन्दूक थामे ...या ब्वारी का गुस्सा थामे ??? बेचारा सुद्धि सुद्धि टेंशन में आ गया था !!!!
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us