Total Count

Subscribe Us

भरतु की ब्वारी और हिंदी दिवस/पढ़े ! भरतु की ब्वारी के किस्से(BHARATU KI BWARI)


    भरतु की ब्वारी उस दिन फूल कर कुप्पा ही गयी थी जब उसके लड़के ने अंग्रेजी पोयम poem प्रतियोगिता में तृतीय पुरुस्कार प्राप्त किया था । देहरादून के सेंट फर्राटा इंटरनेशनल स्कूल में अध्ययनरत बच्चों के मुखारबिंद से जब भी वो अंग्रेजी भाषा के शब्द स्फुटित होते हुए देखती तो बड़ी गौरवान्वित होती थी । 
पिछली बार जून की छुट्टियों में बच्चों को गाँव लेकर गयी तो एक महीने में ही बच्चे , अनाप शनाप गढ़वाली भी सीख गए , बच्चे ठहरे , किसी भी चीज को जल्दी पकड़ लेते हैं । गाँव में जब बच्चो ने भरतु की ब्वारी के किसी जेठ जी को.... अन्य बच्चो की देखा देखी में... *बौड़ा जी* बोला ...,, वो चिढ़ गयी ... बोली-- अरे बेवकूफो ... अंकल नही बोल सकते क्या ?  बच्चे गाँव के माहौल में इतना मगन हो गए कि ... सेंट फर्राटा स्कूल की अंग्रेजी ... गाँव के माहौल में खर्राटा मारने लगी ।  बच्चों की हिंदी में भी पहाड़ी टँग आने लगी ।  बच्चे बोलने लगे कि.... ममी ममी... हम पुंगडों में बांदर हकाने जा रे , कभी बोलने लगे कि.... हम दादी के साथ गोरु चराने जा रे , कभी कहने लगे कि...हम ...लुक्की - खोजी का खेल खेलने जा रे ।
 भरतु की ब्वारी ये सब शब्द सुनकर कहने लगती कि-- तभी तो नही लाती, मैं इनको  गाँव में, दो दिन में हवा लग जाती है गाँव की, बिगड़ गए साले ।
बच्चे कभी मल्ली खोला, कभी मुल्ली खोला, कभी पल्ली खोला, कभी पदान खोला ,सुबह से शाम धमाचौकड़ी मचाते , ।। गाँव मे आकर पहली बार उन्होंने सजीव पारिस्तिथितन्त्र देखा था , जहाँ गाँव के कुंवे की मिट्टी वाली गूल में उन्होंने डोके( तोडरपोल) , जॉज , उकसे , गोबर में केंचुवे , साक्षात साँप , देखे थे । उन्होंने सेंट फर्राटा स्कूल में सिर्फ किताबो में ये पढा था ,पर प्रयोगात्मक अनुभव उनको गाँव मे मिला । उनको गाँव भाने लगा था , गाँव की हर एक विषय वस्तु में ज्ञान का पिटारा था ,दरअसल गाँव ही जीवन की प्रयोगशाला था । पर गाँव मे अंग्रेजी नही थी । अंग्रेजी शराब तो बहुत थी पर भाषा नही थी , जिस वजह से लोग बच्चों की अंग्रेजी दुरुस्त करने के लिए नजदीकी कस्बो के अंग्रेजी स्कूलों में रख रे थे । 
भरतु की ब्वारी भी चाहती थी कि उसके बच्चे, घुघुती बसूती...क्या खांदी? ... न सीखकर  .... जॉनी जॉनी ...यस पापा ...जैसा कुछ सीखें । 
गाँव में बीरू ,जोकि उस जमाने में 8 पास था ,पर रात को अंग्रेजी पीकर , ऐसी अंग्रेजी फूंकता था कि सामने वाले श्यामू को भी आग लग जाती थी । गढ़वाली गालियाँ , अंग्रेजी स्टाइल में देना पूरे गाँव में सिर्फ बीरू ही जानता था , इसलिए उससे हर कोई डरता भी था । 
भरतु की ब्वारी को न तो गाँव पसन्द था ,न गाँव के लोग, न गाँव की बोली भाषा । देहरादून जाकर वो एक्सक्यूजमी , प्लीज, एक्चुली , कल्चर , पल्चर जैसे शब्द सीखती रहती थी , उसे अब हिंदी भी नही भाती थी , जबकि उसकी हिंदी में अभी भी पहाड़ी टँग साफ नजर आती थी । देहरादून राजवाला की गली में
सब्जी वाले ठेले  को भी आवाज लगाते हुए कहती-- ओ भैय्या, टिमाटर की कोस्ट क्या है बल ? चींचींडे का प्राइज क्या चल रा बल ? जब वो भाव बताता तो .. कहती-- सही लगाओ ब्रो ।। हम तो डेली के कस्टमर ठहरे ।



source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें