प्यार पनपता है, प्यार का अंकुर फूटता है अक्सर कॉलेज की गलियों में , मेडिकल, इंजीनियरिंग, मेंनेजमेंट आदि प्रशिक्षण संस्थानों की कक्षाओं में , कभी कभी गली मोहल्लों में !!! कॉलेज ही प्यार की सबसे मुफीद प्रयोगशालाएं हैं , जहाँ प्यार कभी गणित तो कभी विज्ञान , कभी फ़ॉलोसपी तो कभी मनोविज्ञान की कसौटी पर कसा जाता है !!!!
ऐसे ही पहाड़ी गाँव का रहने वाला मुक्की Mukki , देहरादून में सभी स्टूडेंडस की तरह ही बी.टेक. करने पहुँचा !!! पिताजी सुबदार रिटायर थे !!! हर महीने पन्द्रह हज़ार भेजते थे !!! देहरादून पहुंचते ही मुक्की की भेंट ऐसे लड़को से भी हो चुकी थी , जो सिगरेट के धुंए के छल्ले बनाने में उस्ताज थे !! बॉटम शब करने के बादशाह बेताज थे !!! पर मुक्की पर संगत का जरा भी असर न हुआ !!! जोकि एक ऐतिहासिक घटना भी थी !!! देहरादून में रहकर , न सिगरेट , न शराब , न कोई ड्रग्स !!! किसी भी बुरी सोहबत में न पड़ा !!!
मुक्की का रूम पार्टनर था भुप्पी !!! वो हेड फोन लगाकर , खुसुर पुसुर में व्यस्त रहता था !!! गर्लफ्रेंडधारी था !!! उसका देर रात तक कम्बल के अंदर खुसुर पुसुर करना , और भुप्पी की भुक्की की आवाजें ... जवाँ होते मुक्की की भी धड़कने बढ़ा देती थी !!! और एक अदृश्य गर्लफ्रेंड की चाहत में , सपनो में खो जाता था !!! क्लास में लड़कियाँ भी बतेरी थी ...सभी आला दर्जे की खूबसूरत भी थी !!! पर किसको ऑफर करे , कैसे ऑफर करे ?? ये उसके लिए टेढ़ी खीर था !!! उसको ये बात अंदर ही अंदर परेशान करने लगी !!! कॉलेज केंटीन से लेकर, बाईकों पर ,पार्क पर , उसको चारों तरफ कपल ही कपल नजर आते थे !!! विदाउट लव जीवन नीरस होने लगा और दिन ब दिन कमजोर होने लगा !!!
पिता भी महीने दो महीने में देहरादून आया करते थे ... घर से माँ उनके पास घी का डब्बा, घर का नमक , कोदे का आटा और कई खट्टी मीठी चीजें भी भेजती थी , पर उनको खाकर भी चेहरे पर रौनक न थी !!! उसको अधूरापन सा लगता था !!!
दूसरी तरफ भुप्पी , फोन पर ही भुक्की दे देकर मोटियाता जा रहा था !!! मुक्की को चिढाता भी था ...देख बेटा ...तेरी किस्मत में प्यार का टॉनिक नही लिखा है !!!!
मुक्की एकदिन गांधीपार्क में बैठा ,कपलों को देख रहा था कि तभी एक लड़की पास से गुजरी और टाइम पूछने लगी !!! मुक्की को बड़ा आश्चर्य भी हुआ क्योंकि उसके हाथ पर मोबाइल भी था !!! लड़की खुद ही बोल पड़ी ... वो एक्चुली मेरा मोबाइल भी ऑफ हो गया है ... इसलिए ........!!! मुक्की ने टाइम बताया तो लड़की ने एक कॉल करने की गुजारिश की ...मुक्की ने अपना फोन उसको दे दिया ...वो बतियाने लगी !!!! फिर thnku कहकर रवाना हो गयी !!!! बात आई गयी हो गयी ...पर मुक्की ने वो नम्बर सेव कर लिया , उस पर एक जीभ बाहर निकाली हुई , टेड़ा मेडा मुंह बनाती हुई उसी खूबसूरत लड़की की डीपी लगी थी !!! एक दिन बियर के दो घूंट पीकर , हिम्मत आ गयी और लड़की के नम्बर पर hii भेज दिया !!!! दो चार दिन तक कोई भी रिस्पॉन्स न आया ...पर मुक्की को उसकी डीपी देखकर ही सकूँ आने लगा !!! फिर एक दिन अचानक रिप्लाई आ गया !!! Hiii !!!! फिर मुक्की ने गांधीपार्क वाली बात का जिक्र किया तो लड़की ने भी पहचान लिया !!! बोली ... ये नम्बर भी मेरा ही था और किसी फ्रेंड के घर छूट गया था !!! फिर बातों का सिलसिला शुरू हो गया !!!! लड़की द्वारा भी yal.... मेरे को ...Meko .....Baby ... जैसे शब्द भेजे जाने लगे !!! और ये सिलसिला.... Sona baby ....Mela...Babu .... Pyaala baccha .... की दिशा में आगे बढ़ने लगा !!!!
अब मुक्की विदाउट लव से विद लव का दर्जाधारी बन गया !!! नई बाइक भी खरीद ली .... और खूब चहचहाने लगा !!! ख़ुशी के मारे बियर की बोतलें भी हड़काने लगा !!! मोबाइल में प्यार भरे गाने भी खड़काने लगा !!!
खूब सैर सपाटा होने लगा ...चाउमीन ,मोमो , की खूब खेप बढ़ने लगी !!! बी.टेक. को भी उसने ओवर टेक कर लिया !!!! गाँव आना भी कम कर दिया !!!! देहरादून में गर्लफ्रेंड बनाना , किसी हाथी पालने से कम न था ...सो खर्चे बढ़ गए और परीक्षाफल के पर्चे में अंक घटने लगे !!! पिता से फीस के बहाने खूब नोट ऐंठने लगा !!! और लड़की मुक्की से नोट ऐंठने लगी !!!
धीरे धीरे लव ऐसे मोड़ पर आ गया कि मुक्की का बी.टेक.भी ले देकर कम्प्लीट हो गया और घर से पिता का नौकरी के लिए प्रेशर आना भी शुरू हो गया !!! खर्चा भी कम भेजने लगे ...कहने लगे ...बेटा ..पेंशन तो त्येरी पढाई के लून में ही कट जाती है ...घर का खर्चा भी केंटीन की कोटे की दो सौ की बोतल छह सौ में बेचकर चला रहे हैं !!!
इधर गर्लफ्रैंड समर शूट, लेडीज बूट , की डिमांड करने लगी !!! मुक्की बिन पैंसे परेशान हो उठा ...चिड़चिड़ा होने लगा !!! तभी पिता ने नौकरी के बाबत घर मे महाविद्यापाठ रखा था तो दो चार दिन के लिए गांव चला गया !!! उधर से गर्लफ्रेंड का फोन आया कि... जानू मेरी ममी को किडनी अटैक आ गया है ,दो चार लाख की जरूरत है !!! मुक्की को कुछ समझ न आया कि क्या किया जाय ??? मुक्की ने आनन फानन में प्यार के चक्कर में ...घर के सन्दूक में रखा माँ का गुलबन्द, और नथुली चुपके से निकाल दी और अगले दिन सवेरे ही देहरादून रवाना हो गया ...उनको बेचकर गर्लफ्रेण्ड को रुपये थमा दिए !!!!
काफी दिनों तक गर्लफ्रैंड से सम्पर्क न हुआ .... इसी बीच घर मे चोरी की खबर से भी हड़कम्प मच गया !!!! गर्लफ्रैंड को काफी मेसेज किये पर कोई रिप्लाई न आया !!! परेशान होकर ... गांधीपार्क में बैठा था ...तो दूर बैठे एक कपल पर नजर गयी जो निर्लज्ज होकर एक दूसरे को भुक्की दे रहे थे !!! .... नजदीक पहुँचा तो ... देखा.... ये तो उसी की गर्लफ्रेण्ड थी .... लड़की ने जैसे ही देखा तो ...मुक्की पर ही चिल्लाने लगी ....तमीज नही है बत्तमीजी कहीं के .... क्या देख रहे हो हमें !!! फिर उसका नया तगड़ा सा बॉयफ्रेंड आगे आया और एक घूँसा मुक्की की नाक पर दे मारा!!! मुक्की बेहोश हो गया !!! जब होश आया तो ... खुद को हॉस्पिटल में पाया !!! उधर गाँव मे गहनों की चोरी से माँ पिता भी सदमे में थे !!! मुक्की बहुत झंड था ....!!! सदमे में था !!! चुपचाप रहता था !!! फिर उसके दोस्त उसको गाँव छोड़ आये !!! माँ पिता को भी लगा कि हमारे बेटे को भी गहने चोरी होने से सदमा लग गया है !!! फिर जब उन्होंने देवी देवताओं से पूछ कराई तो ....पता चला कि देहरादून की एड़ी अछरी लग गयी हैं !!!! अब चैत के महीने ही सिम्वाल पंडित जी ने उसकी देहरादून की अछरि भी पूज दी हैं !!! पर तब भी मुक्की गुमसुम ही था !!!! पंडित सिम्वाल जी का कहना था कि इस पूरी देवभूमि में सबसे खतरनाक एड़ी अछरि देहरादून की हैं ....आसानी से नही उतरती !!!!
जारी-- नवल खाली---
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us