दो गज जमीन- पढ़े ! भरतु की ब्वारी के किस्से(BHARATU KI BWARI)


सुबह सुबह गाँव मे जोर जोर से करारी मूंगफली वाले की जैसी आवाज सुनाई पड़ी......प्लाट ले लो....प्लाट ले लो....सस्ते मस्ते प्लाट....!!!! प्यारे प्यारे प्लाट....देहरादून में प्लाट ले लो ....!!!!!
आवाज सुनकर धीरू चौंक गया ....बाहर आकर देखा तो ....एक नौजवान काले रिबन के चश्मे पहने हुए , वेल सूटेड बूटेड होकर एक मार्केटिंग बैग हाथ मे लिए आवाजे लगा रहा था !!! धीरू ने उसको आवाज दी ...ओ...प्लाट वाले....इधर आजा भइया !!!! प्लाट वाला आया तो ...धीरू बोला दिखा तो कैसे प्लाट हैं तेरे पास ???  उस नौजवान ने ...बैग से लेपटॉप निकाला और लोकेशन ,वर्ग सेंटिमीटर आदि दिखाने लगा !!! बोला भाई जी ....इसके बरोबर लोकेशन पूरे देहरादुन में नही है !!! बोला ...भाई जी सबसे पहले ये बताओ ?? आपके बच्चे कितने हैं ?? धीरू गर्व से बोला दो लड़कों का बाप हूँ मैं !!!! प्लाट फेरीवाला बोला ...फिर तो आपको ये राजावाला ...वाला....प्लाट सूट करेगा !!! कल की डेट में लड़कों की शादी की बात चली तो लड़की वालों का पहला प्रश्न ही यही रहेगा ....कि देहरादून में मकान है ...?? या नही ?? अगर आपका लड़का बेरोजगार भी रहा और देहरादून में मकान हुआ तो शादी होनी पक्की है !! भाई जी बुरा मत मानना ....पर आपकी औकात ही देहरादून का मकान होगा !!!! इन पहाड़ी गांवो में आप जैसे हज़ारो लोग हैं ....पर इमेज उसी की है ...जिसका देहरादून में मकान है !!! क्या है ?? इन पहाड़ो में ?? न ढंग का स्कूल ...न ढंग का अस्पताल ?? क्या फायदा यहां रहकर ??
धीरू की औकात को ठेस पहुंच चुकी थी ...बोला....कितने का है बे...त्येरा ये प्लाट ?? फेरीवाला बोला ....बीस लाख में दोनों लड़को के लिए कोठी खड़ी करने लायक जमीन दिला दूंगा !!! 
धीरू के लिए अब ये आत्मसम्मान का विषय था ...खुद फौजी रिटायर था ...!!! बोला चल ठीक है ...!!! सौदा पक्का !!! 
धीरू ने जमीन का सौदा पक्का कर लिया !!! और अपनी सारी जमा पूंजी लगाकर राजावाला में जमीन ले ली !!! धीरू के बच्चे अब देहरादून वाले हो गए !! बड़ा बच्चा बाहरवी में और छोटा ग्यारवीं  में था ....!!! पहाड़ों से खेती बाड़ी, गाय,भैंस बल्द छोड़कर ...दूनवाला हो गया था !!! अपने गाँव की खेती बाड़ी ..मकान बेचकर उसने राजावाला में ही अतरिक्त जमीन ले ली !!!
 इसी बीच एक सरकारी फरमान आ गया कि पहाड़ो में जीवन यापन करने वाले और जिसके पास जमीन होगी उस  परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिलेगी !!! धीरू आनन फानन में अपने पहाड़ी गाँव लौट आया ...पर अब वहाँ उसका कुछ भी न था ...जिसको खेती बाड़ी बेची थी ...उसको बहुत निवेदन किया कि दुगनी ..चौगनी कीमत ले ले पर जमीन दे दे ...पर उसने न दी !!! सरकार के इस नए फरमान से कई देशी घर की दिशा में पहाड़ों में लौटने लगे ..... !!! और धीरे धीरे पहाड़ी गांव आबाद होने लगे !!! धीरू की किस्मत अच्छी थी कि ...उसके भाई ने ...धीरू को अपनी जमीन में से दो सौ गज जमीन उसको दे दी !! जिसकी बदौलत धीरू का लड़का आज सरकारी बाबू बन गया था !!! 
जारी--नवल खाली©



source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें



'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();