Total Count

Subscribe Us

भरतु की ब्वारी और कौन बनेगा करोड़पति/पढ़े ! भरतु की ब्वारी के किस्से(BHARATU KI BWARI)


कौन बनेगा करोड़पति शो से भरतु की ब्वारी को पता चला कि देहरादून में रहने वाली चमोली की रश्मि रावत  भी हॉट शीट पर पहुंच गई ।।। अगल बगल पड़ोसियों को बताने लगी-- भई हमारी तो बहुत खास रिश्तेदार है रश्मि दीदी ।।। इतनी होशियार थी न पढ़ने में, और व्यवहार देखो.... ।।। पड़ोसी गुसाईं जी की ब्वारी इंटरेस्ट लेने लगी-- और पूछ बैठी ।।। 
दीदी , तुम्हारी तो खूब बातचीत होती होगी न उसने ।।। 
भरतु की ब्वारी-- और नही तो क्या....भुल्ली ..।।।.मैं भूल भी जाती हूँ उनको कॉल करना ।। पर दीदी देर सबेर फोन कर ही देती है ।।। 
और हमारे जीजाजी तो बहुत अच्छे आदमी हैं ।।। दब्य्ता आदिम ।। 
भरतु की ब्वारी थोड़ा स्वांली में पकौड़ी रखते हुए --- अरे भुल्ली ।। वैसे तो दीदी कह रही थी कि ...तू भी थोड़ा तैयारी करेगी तो अमिताभ बच्चन के सामने हॉट सीट पर बैठ जाएगी ।। 
गुसाँई जी की ब्वारी---तैयारी कैसी दीदी ?? 
भरतु ब्वारी-- तैयारी मतलब.भुल्ली  जैसे कि...... मुलायमता से बोलना , स्टाइलता से चलना , क्लोजपता वाली मुस्कान लाना , ।।। और थोड़ा बहुत-- जनरल नॉलेज होना ।। 
गुसाँई जी की ब्वारी--- हाँ दीदी , जनरल तो हम पैदाइशी ठहरे , और नॉलेज तो कॉलेज में सीख ही रखा बल ।।। 
और  फिर दोनो ही...खित खित कर  खनखती आवाज में हंसने लगी ।। 
अब भरतु की ब्वारी पर भी कौन बनेगा करोड़पति में जाने का भूत सवार हो गया ।।। 
पति को फोन करके बोल दिया--- भई । मैं तो तैयारी कर रही बल ... लोगो की बहुएँ देखो ... कहाँ से कहाँ पहुंच गई ।। और हम यहीं देहरादून के देहरादून में ही रह गए ।।  
भरतु बोला-- छोड़ यार कहाँ चक्कर मे पड़ी हो ?? बाल बच्चो पर ध्यान दो ।। मेरा एटीएम तो तेरे पास ही तो है ।। कौन सा पैसो की कमी ही री ।।।
बोली-- एजी ।। क्या पता इसी बहाने--- समूह ग में निकल जाऊं ।। ।। 
अब दिनभर में सुबह बच्चो को स्कूल तैयार करने में टाइम लग जाता ,साफ सफाई नाश्ता करते करते 11 बज जाता ।। तब तक हमेशा की तरह गुसाँई जी की ब्वारी अपने नित्य कार्यक्रमानुसार अपने आँगन में बाते करने के लिए तैयार रहती , फिर दोनों बातों में इतना मशगूल हो जाती कि कभी भरतु की ब्वारी , गुसाँई जी के घर तो कभी गुसाँई जी ब्वारी उनके घर चाय पीने पहुंच जाते ।। तब तक बच्चो के आने का टाइम होता , फिर खाना बनाती , एक नींद चार बजे तक ले लेती , फिर शाम को वॉकिंग विद टॉकिंग और सब्जी लाते लाते ,रात के खाने की प्लानिंग  और फिर रात को कौन बनेगा करोड़पति तो देखना ही हुआ ।।। 
फिर बेचारी को नींद के झोंके आने लगते ।। इंशान हूँ भई मशीन नही हूँ कहते कहते इस संकल्प के साथ  सो जाती कि कल से पक्का तैयारी करूंगी।। 
कौन बनेगा करोड़पति में दीदी ज्यादा पैसा तो नही जीती पर चलो नाम तो हुआ ।।। और आजकल जिसका नाम है  ,उसी की तो  हाम  है ।।।



source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें