भरतु की ब्वारी के पास हालाँकि ए.टी.एम ही ए.टी.एम. थे !!! भरतु की तनखा का ए.टी.एम. भी उसी के पास रहता था !! उधर गाँव मे सास ससुर ने नवरात्रे के पाठ रखे हुए थे !!!! बेचारी देहरादून के राजावाला से लेकर घण्टाघर तक के सारे एटीएम छान मार चुकी थी ...पर मजाल जो ढेला भी निकल जाए !!!
एक तरफ घर मे नवरात्रे की हरियाली डाली हुई थी ...दूसरी तरफ एटीएमो में पैसा नही था ... नवरात्रे में तो रुपयों की जरूरत पड़ती ही है ... दक्षिणा से लेकर काजू किसमिस तक के कार्यक्रमो में रुपया तो चाहिए ही !!! मोदी जी ने मन की बात करते करते ...आखिर अपनी मन मर्जी कर ही दी थी ...!! देश के अरबों रुपये लेकर डिफाल्टर भाग गए थे !!! बैंक कंगाल होने की कगार पर खड़े थे !!!! एटीएम कक्ष भी सुनकारपट्ट चुके थे !!! सुन्न पड़ चुके थे !!!
भरतु की ब्वारी को फिर बच्चो के गुल्लक तोड़ने पड़े !!! और गाँव की तरफ रवाना हो गयी !!! सिक्कों के माध्यम से किराया देने में भी बड़ी शरम आ रही थी ... पर आज इस सबके लिए वो सरकार को कोस रही थी !!! गाँव के नजदीकी कस्बों के एटीएमों के अंदर आवारा सांड ए. सी. का लुफ्त उठा रहे थे !!! किसी किसी एटीएम को डोटियालों ने सुस्ताने का अड्डा बना लिया था !!! गाँव के लोग तो सिर्फ लेन देन में ही विश्वास रखते थे ....उनकी परम्परा ही पहले से ही लेन देन पर आधारित रही है !!! ऐसे में कैश लेस की बात उनके लिए फिट नही बैठ रही थी !!!
अब देवी के थान में चढ़ने वाले रुपयों को पेटीएम से भला कैसे भुगतान किया जा सकता था !!! भरतु की ब्वारी ने धियाणो को और पंडित सिम्वाल जी को दक्षिणा भी देनी थी ... !!!! अब आजतक भला ,कभी किसी पहाड़ी ने सिक्को में दक्षिणा दी है क्या ??? भई ...सिक्के तो पहाड़ी लोग भिक्षा या शनिदान देने के लिए रखते है। !!!
और मोदी जी ने... न तो आजतक किसी धियाण को दक्षिणा दी होगी ...न कभी देवी के थान में रुपये चढ़ाये होंगे ...!!! उनको क्या पता कैश लेस होने पर पहाड़ियों को कितनी दिक्कतें होती हैं ??
भैय्या पहाड़ी लोग तो लेन देन में ही विश्वास रखते हैं !!! जब तक नोट हाथ मे आये नही ....या हाथों से गए नही .....तब तक छपछपि नही पड़ती !!!!
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us