भरतु की ब्वारी न्यू ईयर की सुबह से ही चकाचक बनी हुई थी .... मन्दिर की दिशा में निकल पड़ी थी कि कमबख्त गुसांईं #Gusain जी की बिल्ली ने रास्ता काट दिया !!! दो बार दाएं बाएं थूका और किसी अन्य व्यक्ति का इंतज़ार करने लगी जो बिल्ली के रास्ता काटने के बाद उस रास्ते को भेद दे !!! जब देर तक कोई न गुजरा तो गुसांईं जी की बीबी को हल्की फुल्की गाली टाइप देती हुई मन्दिर की दिशा में बढ़ गयी !!! मन्दिर में जल चढ़ाने ही वाली थी कि लोटा हाथ से फिसल गया !!! परेशान हो उठी !!! घर वापस लौटी तो मूड खराब था !! अखबार में राशि पढ़ने लगी ...साला राशि वालो ने भी अंट संट लिखा था .. कि मंगल पर राहु की दशा ... शनि पर केतु की नजर ...दशम भाव मे शनि की साढ़े साती आदि आदि !!! साल का पहला ही दिन और ये सब घटनाक्रम ?? सरदर्द होने लगा !!! गैस में दूध रखा था .. वो भी आज भाड़ पड़ गया था !!! साल का पहला ही दिन था और इस प्रकार के घटनाक्रम जारी थे !!! तुरन्त अपनी माँ को फोन मिलाया और इस बारे में बताया !!! माँ भी इन मामलों की जानकार महिला थी !! देवी देवता सम्बन्धी माँ ने भी कई खण्ड खेले थे !!! तुरन्त ही गाँव के जाने माने पंडित सिम्वाल जी के पास गई और बेटी की दुविधा बताई !!! सिम्वाल जी ने सारी गणित भिड़ाई तो ... पता चला कि ससुराल के देवता नराज हैं !!! ससुराल के देवी देवतों के बारे में तो सास ससुर ही जानते थे !!! उनसे भरतु की ब्वारी का टॉकटाइम कम था !!! भरतू भी जब छुट्टी आता तो एक रात ही गाँव मे रूक पाता बाकी समय देरादून ही ब्वारी के सानिध्य में रहता !!!
अब भरतु की ब्वारी ने जब भरतु को ससुराल के देवता नराज होने वाली बात के बारे में बताया तो भरतु ने तुरन्त अपने मामा को फोन मिलाया !!! मामा ने बताया कि ...बेटा भरतु तुमारे सबसे बडे देवता हैं तेरे माँ बाप ... जो वास्तव में तुमसे नराज हैं !!! तू उनको पैसा पाई सब देता है ... पर पैसा पाई से ही जीवन नही कटता .... प्यार ,प्रेम और सेवा भी जीवन मे जरूरी है !! तू भला मान ... या बुरा ... पर तेरे से तेरे असली देवता नाराज हैं !!!! भरतु ने जब ये बात अपनी ब्वारी को बताई तो ..... कहने लगी ... मामा जी बड़े वकील बने हैं .... अपड़ा नि देखण बल हाल... अर दूसरा ते देण स्वाल !!!! मामा जी भी खुद बाल बच्चो के साथ दिल्ली है और बूढ़ी माँ गांव में ?? तब कुछ नि !!!
फिर भरतु की ब्वारी भरतु पे ही गरम होने लगी !!! और कहने लगी ... छि तुमको तो कुछ पूछना ही बेकार है !!! फिर तुरन्त ही एक पुरानी सहेली का फोन आ गया !!! काफी देर तक चुगलियों का दौर चलता रहा !!! जब जमकर सास की ...इसकी ...उसकी ... चुगली की .. तब जाकर जिकुड़ी पर छपछपी पड़ी !!! और दोनों एक दूसरे को हैपी न्यू ईयर कहते हुए खिलखिलाने लगी !!!! जारी-- नवल खाली
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us