भरतु की ब्वारी आजकल करवाचौथ की तैयारियों में मगन थी !!! हालांकि पिछले दो चार सालों से ही उसकी करवाचौथ के प्रति लगन थी !!! कई प्रकार के फेसपैक भी लगा चुकी थी ...अब निम्बू का इस्तेमाल करते हुए घरय्या उपाय कर भी रही थी !!
मार्केट में करवा भी इस बार नए किसम का आया हुआ था , और छन्नी के छेद भी कुछ छल्लेदार थे !!! भरतु भी छुट्टी लेकर आ चुका था !!! पिछले कुछ सालों से ही उसपर इस करवाचौथ का प्रेशर रहता था !!! भरतु की ब्वारी ने जमकर खरीददारी भी कर दी थी ....सूट और साड़ी के दाम भी जीएसटी के बाद कुछ कम हो चुके थे इसलिए खुले हाथों शॉपिंग का मजा ले रही थी !!! भरतु बेचारा सालभर में एक जीन्स पेंट लेकर काम चलाता था ..!!! बाकी के महीनों में अपनी वर्दी में ही रहता था !!!!
भरतु की ब्वारी की पड़ोसन धीरू की ब्वारी करवाचौथ नही मनाती थी ....तो ...इधर उधर मोहल्ले में इसबात का खूब बखान करती थी कि अरे दीदी ...ये करवा--- फरवा चौथ हम पहाड़ियों का त्यौहार नही है ...ये तो देशियों के चोंचले हैं ...!!! हमारा तो दीदी गणेशचौथ होता है ...!!!! और गणेशचौथ मनाकर वो आत्मसंतुष्टि करती थी ....क्योंकि धीरू ने अपनी ब्वारी के सामने करवाचौथ की परंपरा को पहाड़ियों के हिसाब से फिट न होने की बात कही थी ....उसकी नजर में भी ये महज चोंचलेबाजी थी !!!
पर भरतु का मानना था कि ....करवाचौथ पति और पत्नियों का एक अच्छा त्योहार है !!!
अब करवाचौथ आ चुका था ....भरतु की ब्वारी सुबह से ही हेन-फेन कर रही थी ..सुबह ही एक्टिव होकर अपनी एक्टिवा में भरतु को सबसे पहले भोलेनाथ के मंदिर में ले जाकर पूजा अर्चना की और भरतु के जल्दी सूबेदार बनने की मनोती मांगी !!!
उसके बाद फटाफट घर जाकर सुबह के प्रेशर कुकर में रखे आलू और थोड़ा बहुत काजू किसमस टाइप खाकर लमलेट होकर सावधान इंडिया देखने लगी ..!!! इसी बीच भरतु को न्यूज चैनल देखने का मन हुआ तो ब्वारी से रिमोट माँगा ....ब्वारी ने एक दो मिनट बस थोड़ा सा और.... बोलकर उसको टीवी की कमांड से दूर ही रखा !!! बेचारा फेसबुक और वट्स एप से ही खेलता रहा !!!
सांझ ढल गयी ...इस बीच भरतु की ब्वारी ने सिर्फ थोडा बहुत ड्राई फ्रूट और एक आध दूध के गिलास गटके थे !!! भरतु ने भी बमुश्किल अभी दो ही ब्रांडी के पैग गटके थे !!! बहुत ही हर्षोउल्लास के साथ भरतु छः बजे से ही ब्वारी के लिए लोहे की कडाई में बैंगन का भर्ता बना रहा था !!! थोड़ा बारीक चावल का भात , थोड़ा सूजी...थोड़ा भुज्जी....!!!!
चाँद भी मोदी जी के अच्छे दिनों की तरह आ ही नही रहा था !!! सब ब्वारियाँ इंतज़ार कर रही थी !!! अचानक सभी के मोबाइल के पे एक मैसेज आया कि..... आज नही निकल पायेगा चाँद ...कुछ ही घण्टो में भूकम्प आने से भारी नुकसान की संभावना !!! तीव्रता 8.5 !!! नासा ने किया दावा !!! भरतु की ब्वारी भी मन ही मन डर गई ...और भरतु की सारी झांझ भी उतर गई !!!! पर कुछ ही पलों में चांद का टुकड़ा काले आसमान में अवतरित हो उठा .....भरतु की ब्वारी भी भरतु का हाथ पकड़कर झट से उसे छत पर ले जाकर ...सटीक कोण बनाकर ...फटाफट छन्नी ...हाथो में उठाकर ...धूप अगरबत्ती जलाकर ...उसकी पूजा करने लगी ....भरतु को भी देवतुल्य अहसास होने लगा !!! फिर भरतु की ब्वारी ने फटाफट जल की दो घूंट मारी और भरतु को छत पर छोड़कर ही ...किचन में जाकर फटाफट रोटी पाथी .....और भरतु को भी खिलाकर ....ये कहकर सो गई कि ....ब्रत की वजह से सर में गैस चढ़ गई है ...!!! भरतु भी कुछ देर फेसबुक और वटस्सप्प पर करवाचौथ का धूमधड़ाका देखता रहा...और सबकी पोस्टों पर nice click लिखकर सो गया !!!!
जारी-- नवल खाली
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us