शादी के बाद से ही भरतु की ब्वारी पकौड़े बड़े अच्छे बनाती थी !!!
इतने अच्छे पकौड़े आजतक न मोदी साब ने खाये होंगे न शाह जी ने !!! आजकल टी.वी. सोशियल मीडिया पर पकोड़ों के बारे में जब खूब सुन रही थी ..!! पर पकौडों का असली मजा तो साब ...ठंड की बारिश के टाइम ही आता है ... जब बाहर रुणझुण बरखा लगी हो और अंदर पकौड़े बन रहे हों !!! पर इस बार की बरखा भी मोदी जी की तरह ही निकली... भविष्यवाणी तो बहुत हुई ... आसार भी दिखे ... बादल भी आते जाते दिखे ....पर बरसे नही !!!
भरतु की ब्वारी के पकोड़े बनाने की स्टाइल ... मोदी जी से काफी मिलती जुलती थी.... मसलन ...पकौड़ों में सोडा कुछ ज्यादा डाल देती थी..इसलिए पकौड़े दिखते तो बहुत खूबसूरत थे ...खाने में भी कुरकुरे और चलमलकार होते थे ...स्वाद भी ठीक ठाक ही रहता था ...पर सोडे से दिक्कत तो हो ही जाती है साब !!!! हाजमा दुरुस्त नही रहता !!!!
आजकल पकौडों पर चर्चा के बीच ... भरतु की ब्वारी ,अब रेडीमेड पकौड़े बनाने पर विचार कर रही है ... जिनके लिए पढ़े लिखे ..बेरोजगारों को ठेली लगाकर पकौड़े न बेचने पड़ें ... !!! चाहे ... मोदी जी और शाह जी ... कितना भी मोटिवेट करें कि ... हायर डिग्री वाले भी रोजगार के लिए पकौडों की ठेली लगाएं...पर खासकर , पहाड़ी बन्दे ऐसा कभी नही करेंगे !!! हायर एजुकेशन के बाद , ठेली पर बैठकर पकौड़े बेचने से अच्छा तो ...बन्द कमरे के अंदर रेडीमेड पकौड़े तैयार करना है !!!!
भरतु की ब्वारी खुद ही कह रही थी कि... मोदी जी ... पकौडों की ठेली की बजाय ... पकौडों की रेडीमेड फेक्ट्री के बारे में कुछ सोचें ... इसके लिए ... पहाड़ी ... अरसों ( पहाड़ी शुभ कार्यो में बनने वाले मीठे पकौड़े) से प्रेरणा लें और नमक वाले अरसों की फैक्ट्री लगवाएं ...क्योंकि अरसे कई महीनों तक खराब भी नही होते !!!!
इसके लिए मोदी जी को एक पकौड़ा मंत्री का पद जरूर बनाना पड़ेगा पर असरदार रहेगा !!!!
जारी-- नवल खाली
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us