Total Count

Subscribe Us

भरतु की ब्वारी का सी.एम. के नाम पत्र-पढ़े ! भरतु की ब्वारी के किस्से(BHARATU KI BWARI)


भरतु की ब्वारी का सी.एम. के नाम पत्र--- जारी--- नवल खाली


आदरणीय जेठ जी को बड़ी नमस्ते !!! आजकल  पहाड़ों में राजधानी गैरसैण को लेकर खूब हल्ला गुल्ला हो रहा है !!! मेरी भी कई दगड्यो का मुझे फोन आ रहा है और कई गैरसैंण ग्रुपों में उन्होंने मुझे भी जोड़ रखा है !!! गैरसैंण तो उत्तराखंड की मां है ....और आपने उत्तराखंड को मौसी के पास देरादून रखा है !!!!
 पहाड़ी लोग बोत सरल व सच्चे होते हैं जैसे कि आप ...और बहुत जिद्दी भी  जैसे कि हम..... इनका गुस्सा भी नाक पे ही धरा रहता है !!! पर जल्दी मान भी जाते है !!! 
तुम ही सोचो दूँ... अगर गैरसैंण राजधानी बन जाएगी तो इस देहरादून में हमे सकून तो मिलेगा .... अब तो इस देरादून में पाँव रखने तक कि जमीन के लाले पड़ने वाले हैं ... सारे... नाले... खाले... जंगल...जमीन बिक चुकी है ...!!!! लोगो को देरादून का चस्का लग गया है ..!!! जिसकी देरादून में जमीन , मकान नही .. उसकी कोई भी आन... बान... शान...नही !!! 
और उधर पहाड़ों में जो हमारे गाँव की जमीन है ... उसकी जड़ी बूटी बेच बेचकर लाला रामदेव आज कहाँ से कहाँ पहुंच गया है !!! और हमारे लोग आज भी पहाड़ो से चार बिस्वा की ढूंढ में देहरादून के चक्कर लगा रहे है !!! 
जेठ जी ... खैर हमारी तो अभी तक देरादून में रहना मजबूरी है ... क्योंकि पहाड़ों में न ढंग का स्कूल है ...न अस्पताल ?? पर 
मेरी भी गरंटी है ... जिस दिन आप गैरसैंण राजधानी बना लोगो ... उसके बाद में भी अपना सट्टा पट्टा , बोरी बिस्तरा लेकर पहाड़ो में ही चली जाऊंगी !!!  वैसे भी जल्दी नगर पंचायतो के चुनाव भी हैं तो सोच रही हूँ कि इस बार लड़ ही लूँ ... क्योंकि बच्चो के पिताजी भी अगले साल रिटायर आ रहे हैं तो ... उधर पहाड़ों में ही कुछ काम धन्दा कर लेंगे !!! 
आपसे बिनती है कि  26 जनवरी तक उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण बनाई जाए और  गणतन्त्र दिवस गैरसैंण में ही मनाया जाय !!! बाकी बकाया आपकी मर्जी !!! 
आपको बड़ी नमस्ते !!! 
भरतु की ब्वारी फ्रॉम राजावाला !!!!



source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें