आदरणीय जेठ जी को बड़ी नमस्ते !!! आजकल पहाड़ों में राजधानी गैरसैण को लेकर खूब हल्ला गुल्ला हो रहा है !!! मेरी भी कई दगड्यो का मुझे फोन आ रहा है और कई गैरसैंण ग्रुपों में उन्होंने मुझे भी जोड़ रखा है !!! गैरसैंण तो उत्तराखंड की मां है ....और आपने उत्तराखंड को मौसी के पास देरादून रखा है !!!!
पहाड़ी लोग बोत सरल व सच्चे होते हैं जैसे कि आप ...और बहुत जिद्दी भी जैसे कि हम..... इनका गुस्सा भी नाक पे ही धरा रहता है !!! पर जल्दी मान भी जाते है !!!
तुम ही सोचो दूँ... अगर गैरसैंण राजधानी बन जाएगी तो इस देहरादून में हमे सकून तो मिलेगा .... अब तो इस देरादून में पाँव रखने तक कि जमीन के लाले पड़ने वाले हैं ... सारे... नाले... खाले... जंगल...जमीन बिक चुकी है ...!!!! लोगो को देरादून का चस्का लग गया है ..!!! जिसकी देरादून में जमीन , मकान नही .. उसकी कोई भी आन... बान... शान...नही !!!
और उधर पहाड़ों में जो हमारे गाँव की जमीन है ... उसकी जड़ी बूटी बेच बेचकर लाला रामदेव आज कहाँ से कहाँ पहुंच गया है !!! और हमारे लोग आज भी पहाड़ो से चार बिस्वा की ढूंढ में देहरादून के चक्कर लगा रहे है !!!
जेठ जी ... खैर हमारी तो अभी तक देरादून में रहना मजबूरी है ... क्योंकि पहाड़ों में न ढंग का स्कूल है ...न अस्पताल ?? पर
मेरी भी गरंटी है ... जिस दिन आप गैरसैंण राजधानी बना लोगो ... उसके बाद में भी अपना सट्टा पट्टा , बोरी बिस्तरा लेकर पहाड़ो में ही चली जाऊंगी !!! वैसे भी जल्दी नगर पंचायतो के चुनाव भी हैं तो सोच रही हूँ कि इस बार लड़ ही लूँ ... क्योंकि बच्चो के पिताजी भी अगले साल रिटायर आ रहे हैं तो ... उधर पहाड़ों में ही कुछ काम धन्दा कर लेंगे !!!
आपसे बिनती है कि 26 जनवरी तक उत्तराखंड की राजधानी गैरसैण बनाई जाए और गणतन्त्र दिवस गैरसैंण में ही मनाया जाय !!! बाकी बकाया आपकी मर्जी !!!
आपको बड़ी नमस्ते !!!
भरतु की ब्वारी फ्रॉम राजावाला !!!!
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us