पहाड़ी लोग फ्यूंली से भली भाँति परिचित होंगे । जी हां , वही फ्यूंली जिसकी याद में चैत के महीने में गांवों में हर देहरी पर फूल डाले जाते हैं ।
फ्यूंली जोकि एक कत्यूरी राजा की पुत्री थी ,उसका एक लड़के से किशोरावस्था से लव अफेयर चलता था , पर इस लव स्टोरी का अंत भी बिल्कुल वैसे ही हुआ जैसा कि देखने को मिलता है ।। फ्यूंली की शादी उसके घरवालों ने कहीं और करवा दी ।। पर फ्यूंली और उसका प्रेमी फिर भी मिलते रहे , और एक दिन फ्यूंली के पति ने दोनों को प्रेम करते हुए देख लिया । और पत्नी के बेवफ़ा साबित होने पर एक दिन उसको तालाब या नदी में धक्का देकर गिरा दिया और फ्यूंली मर गयी
।।। अब कहानी ने दिलचस्प मोड़ लिया और ...फ्यूंली की सुंदरता पर मुग्ध होकर यमराज ने उसे फूल के रूप में रूपांतरित कर लिया ।
-----------
उक्त कहानी को मैंने पढा व सुना । सुनकर व पढ़कर वर्तमान में चल रहे युवाओं के लव अफेयर के बारे में यही सीख मिली कि ...या तो उसी से शादी करें जिससे लव अफेयर चल रहा हो या....शादी के बाद पुराने लव अफेयर को भुला दें ...।।
इस पूरे घटनाक्रम में आखिर दोष किसका है?? फ्यूंली के पिता का?? फ्यूंली का?? या उसके बॉयफ्रेंड का या उसके पति का ???
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us