मोदी जी का स्व्च्छता कार्यक्रम देश में जोर शोर से चल रहा है !!! उत्तराखंड के पहाड़ी गांवों में , आज से महज 15 साल पहले की वास्तविक स्थितियां यह थी कि ...कुछ सँभ्रान्त लोगो को छोड़कर ... गाँव के सारे लोग लेट्रिन के लिए गदेरों , पुंगडों , व अपनी सुविधानुसार प्रकृति के बीच के खुले स्थानों को चुनते थे !!! धीरे धीरे पहाड़ी इलाकों में रुपये पैंसे कमाने वाले लोगों ने इस बात को महसूस किया कि ...महिला वर्ग , बहुओं व बेटियों के लिए , घर मे शौचालय होना चाहिए !!! पर अधिकाँश गरीब तबका आज भी इससे अछूता ही रहा !!!
ऐसे ही एक गाँव में स्वच्छता अभियान के तहत , डी. एम. साब पहुँचे !!! गाँव का निरीक्षण किया , गाँव का भृमण कर ही रहे थे कि ...एक आदमी बोल पडा.... साब !! लोग मेरी लेट्रिन भी खा गए !!!!
डी. एम. साब को भी तुरन्त ये बात सुनकर महसूस हो गया था ...कि ये कोई पागल आदमी है !!! वो आदमी दुबारा चिल्ला चिल्लाकर कहने लगा ..... मेरी लेट्रिन खा गए ...मेरी लेट्रिन खा गए .....!!!!!
डी. एम. साब के कान में जाकर , पी.ए.साब ने कुछ कहा ...तो डी. एम. साब , उस आदमी के समीप पहुँचे और बोले ... क्या कुछ दिक्कत है ?? बताओ ??
आदमी फिर से बोल पडा .... साब हमारी लेट्रिन खा गए !!!!!
तभी ... उस आदमी की बीबी आगे आयी .... और कहने लगी ....साब हमारी लेट्रिन तो प्रधान खा गया !!!
सरकार की तरफ से कुछ रुपये लेट्रिन बनाने के लिए मिलने थे ... प्रधान हमसे हज़ार रुपये भी ले गया ....और लेट्रिन के पैंसे भी आजतक आये नही,...वो हमारी लेट्रिन खा गया !!!!! डी. एम. ने जब मामला पता किया तो ...पता चला कि ...प्रधान ...उसी आदमी की ही नही बल्कि ....दर्जनों गाँव वालों की लैट्रिन खा चुका था !!!!
फिर लेट्रिन खाने के जुर्म में प्रधान को जेल की हवा खानी पड़ी !!!
सादर-- नवल खाली
source:- https://www.facebook.com/bhartukibvaari/
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
- उत्तराखंड से सम्बंधित अन्य कोई भी जानकारी (euttra.com)
Follow Us