भरतु की ब्वारी और देहरादून की बरसात/पढ़े ! भरतु की ब्वारी के किस्से(BHARATU KI BWARI)


कल देहरादून में इतनी बरसात हुई कि भरतु की ब्वारी के घर के अंदर पानी और मलबा ,मिट्टी घुस गई ,  बेड, सोफासेट , ड्रेसिंग , टीवी ,फ़्रिज सब खराब हो गए । वो तो टाइम पर उसने अलमारी में रखे गहने अपने पर्स में डाल दिये थे और बच्चो को लेकर छत की सीढ़ियों में दुबक गयी थी । ऐसी बरसात उसने देहरादून में कभी नही देखी थी । सब लोग भयभीत थे कि कुछ अनहोनी न हो जाय । सभी जीव जंतुओं में इंशान सबसे डरपोक प्राणी है ,उसे मौत से सबसे ज्यादा भय लगता है , वो कभी नही मरना चाहता । भरतु की ब्वारी के मन मे भी एक भय बैठ गया था , कभी अपने दोनों बच्चों को अपनी छाती से चिपकाती तो कभी मन ही मन ईश्वर से प्रार्थना करती । ईश्वर ने उसकी प्रार्थना सुन ली थी और देहरादून से बादलों के टेंकरों को वापस बुलाने का आदेश वरुण देव को दे दिया था । कुछ समय बाद जब बारिश थमी और भरतु की ब्वारी कमरों में आई  तो सारा सामान बर्बाद हो चुका था । ऐसी बाढ़ जैसी बारिश उसने सिर्फ टीवी के समाचारो में अन्य शहरों की देखी थी , पर आज उस को वो साक्षात देख चुकी थी । घर के अंदर मलबा ,कूड़ा करगट जमा हो गया था ।  शहरों के आधुनिकीकरण में सारी भूमि सिमेंटेड हो चुकी थी , पहले वर्षा का अधिकतम पानी मिट्टी में भूमिगत हो जाता था ,जिससे बाढ़ जैसी स्थिति नही आती थी । पर प्रकर्ति को कौन रोक पाया ? भरतु  की बवारी ने तुरंत आपदा कंट्रोल रूम पर फोन कर अपनी शिकायत देनी चाही पर आपदा कंट्रोल रूम वाले भी आउट ऑफ कंट्रोल हो चुके थे । अब देखते हैं ? भरतु की ब्वारी को आपदा राहत कोष से कुछ मिल पाता है या नही ? क्योंकि बेचारी का पूरे 1 लाख का नुकसान हो चुका था ।



source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें


'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();