Total Count

Subscribe Us

लवली का वेलेंटाइन/भरतु की ब्वारी के मजेदार किस्से/ -- जारी- Naval khali

लवली का वेलेंटाइन -- जारी- Naval khali ---

नाम था लवली ... जैसा नाम ,वैसा काम... फेयर एन्ड लवली भी खूब लपोडती थी !!! बातें भी बहुत झपोडती थी !!!
 कॉलेज में लेशन पर कम ... फैशन पर ज्यादा ध्यान देती थी !!!! पहाड़ी परिवेश में पली बढ़ी थी...और अब कॉलेज में आने के बाद ... पहाड़ी बोलने पर भी इतराती थी....पर हिंदी वाक्यो में उसकी पहाड़ी टँग साफ नजर आती थी !!!! ...
कॉलेज में आई तो ... वहाँ कई प्रकार की रँगीली पिंगिली फुरकी बाँदो से भी रूबरू हुई.... कॉलेज में माहौल ही ऐसा था कि अधिकतर .... लड़के लड़कियों के ... कपल बने हुए थे !!! और प्रेमग्रन्थ के सभी श्लोको को कंठस्थ करने में वे सफल बने हुए थे !!! कभी चोमिन , कभी मूमो..... कभी बाइक ...तो कभी टाटा सूमो में इन कपलों की चखल पखल रहती थी !!!
लवली के पिता गाँव मे रहते थे ... रिटायर कर्मचारी थे !!! एक जोड़ी लड़के और एक जोड़ी लड़कीयाँ थी !!! वो तो चाहते थे कि लवली की शादी अठारवें ही साल में हो जाय ... उनका मानना था कि ... लड़कियों को जितनी जल्दी सेटल करो उतना अच्छा ...!!! कहीं ऊंच नीच न हो जाय !!! इधर वो लवली के लिए लड़का ढूंढने लगे ...और उधर कॉलेज में लवली का भी फिलहाल टम्प्रेरि कपल बन गया था !!!! मानो जीवन उसका सफल बन गया था !!!
अब वेलेंटाइन डे के कुछ दिन पहले से ही ...लवली को ...कई अन्य लड़कों के प्रपोजल भी मिल चुके थे .... फूल के कुप्पा हुए जा रही थी !!! लवली को ऐसा प्रतीत हो रहा था कि .... वो दुनिया की सबसे स्वीट एंजेल है !!! इसके लिए उसने अपनी फेसबुक आई.डी. पर भी ऐंजल लवली नाम फीड कर दिया था !!! 
अब वेलेंटाइन डे से पहले ही , अचानक ऐंजल लवली के पापा का कॉल आ गया कि ... 14 तारिख  को घर पर अर्जेंट काम है ... !!!! 13 तारिख को घर पहुंच गई ... इसी शिवरात्रि के दिन ... घरवालों ने लवली का पहले तो पंडित सिम्वाल जी से नजर सुरक्षा जप करवाया !!! और इत्तफाकन अगले ही दिन वेलेन्टाइन डे के दिन ...लवली ...का धरमु फौजी के साथ  बागदान भी कर दिया !!!
लवली का वेलेंटाइन डे ... बहुत ही जबरदस्त रहा ... डेढ़ सौ बोतल रॉयल स्टेग और चैत की चैतवाली के साथ ...लवली का बागदान रूपी वेलेंटाइन डे एकदम मस्त रहा !!!!


source:-  https://www.facebook.com/bhartukibvaari/

ये भी पढें