Total Count

Subscribe Us

तिमुला, Timula (Best Fruit)

तिमुला, Timula (Best Fruit)

तिमुला गढ़वाली भाषा का नाम है और यह एक फल को इंगित करता है जो की बरसात के मौसम में उत्तराखंड के पहाड़ी इलाकों में पाया जाता है। जैसा की आप फोटो में देख सकते है यह बहुत ही सूंदर और स्वादिस्ट होता है.इस पेड़ की खासियत यह है की इसकी पत्तियों को चारे के रूप में प्रयोग किया जाता है.
    यह पेड़ मुख्यतया दो प्रकार के होते है एक वो जो सिर्फ चारे के काम आते है, क्योंकि इनके फ़लों में कीड़े पड़ जाते है और वो खाने के काम नहीं आ पाते है दूसरे प्रकार के वे जो खाने के काम आते है और उनकी पत्तियां पशुओं के चारे के काम भी  आते है.  


तिमुला पेड़ों पर 





तिमुला , अंधरुनि भाग 


किर्पया शेयर जरूर करें।

ये भी पढें

यहाँ पढ़ें 


Go here