Total Count

Subscribe Us

केदारनाथ (चमोली), उत्तराखंड| Kedarnath, Chamoli, Uttrakhand



केदारनाथ (चमोली)
श्री केदारनाथ जी का मन्दिर समुद्र की सतह से लगभग 11,500 फुट की ऊँचाई पर केदारनाथ मण्डल के अन्तर्गत स्थित है. केदारनाथ के लिए पहले पैदल मार्ग हरिद्वार से ऋषिकेश, वशिष्ठ गुफा, व्यास घाट, देवप्रयाग, अगस्त्य मति आदि अनेक तीर्थों से होकर जाता है. कऋषिकेश से केदारनाथ  का सम्पूर्ण मार्ग लगभग 400 किमी है. केदारनाथ जी का मन्दिर पाण्डवों द्वारा निर्मित बताया  जाता है. इसके निर्माण में विशाल शिलाखण्डों का प्रयोग किया गया है, जिन्हें यान्त्रिकी सहायता के बिना खड़ा करना असम्भव-सा प्रतीत होता है. इसके चारों ओर हरी-भरी घाटी बड़ी मनोहारी है. केदारनाथ पीठ में अनेक कुण्ड हैं, जिनमें शिवकुण्ड मुख्य है. एक कुण्ड जो रुधिर कुण्ड कहलाता है, रक्तवर्ण पानी से भरा रहता है. मन्दिर के बाएँ भाग में पुरन्दर पर्वत है. इस क्षेत्र के मुख्य स्थान नारायण क्षेत्र, मिलगण क्षेत्र, शाकम्भरी क्षेत्र आदि हैं. 12,072 मीटर की ऊँचाई पर तुंगनाथ का शिव मन्दिर है. तुंगनाथ से 2 फर्लाग पर रावण शिला है. कहा जाता है कि रावण ने इसी शिला पर बैठकर शिव आराधना की थी.

ये भी पढें

यहाँ पढ़ें 


Go here