डॉ. पीताम्बर दत्त बड़व्वाल
डॉ. पीताम्बर दत्त वड़थ्वाल का जन्म लैन्सडाऊन के निकट कौड़ियापट्टी के पालीग्राम में दिसम्बर 1901 को हुआ
था. पिता श्री गौरीदत्त वड़्वाल ज्योतिष के विद्वान् ये. पिता का स्वर्गवास इनके वाल्यकाल में ही हो गया था. प्रारम्भिक शिक्षा घर पर ही हुई. गवर्नमेंट हाईस्कूल श्रीनगर में प्रवेश लेकर आगे की शिक्षा ग्रहण की. पुनः लखनऊ से लीचरण हाईस्कृल से सम्मान सहित मैट्रिक की परीक्षा पास की. वहीं इनका परिचय हिन्दी के विद्वान् श्री श्यामसुन्दर दासजी से हुआ. पुनः कानपुर के डी ए.वी. कॉलेज से एम.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण की. शुद्ध रूप से हिन्दी विषय को लेकर 'डॉक्टरेट' पाने वाले सर्वप्रथम व्यक्ति ये. इनकी रचनाओं में प्राणायाम विज्ञान और कला, ध्यान से आत्मचिकित्सा, कबीर ग्रंथावली सम्पादन, राम चन्द्रिका- सम्पादक, गय सौरभ श्री रामचन्द्र शुक्ल के साथ रूपक रहस्य इत्यादि प्रमुख हैं, तड़्वाल ने अनेक निवंधों की रचना की है. प्रत्येक निबंध पर इनके परिपूर्ण अध्ययन और मनन की छाप है. डॉ. बड़्वाल ने गम्भीर साहित्य के साय साय काव्य रचना भी की है. श्री गिरिजादत्त नैयानी द्वारा सम्पादित 'पुरुषार्य' में समय समय पर उनकी कविताएँ प्रकाशित होती रहीं हं. इनका जीवन बहुत अभाव में गुजरा, अभावों में ही 24 जुलाई, 1944 को हिन्दी का यह विद्वान् स्वर्गवासी हो चला. उनकी मृत्यु के पश्चात् इनकी स्मृति को अक्षुण्ण बनाए रखने के लिए डॉ. वड़ध्वाल स्मारक ट्रस्ट बनाया गया. लैसडाउन में 'बड़ध्वाल सांस्कृतिक संघ' की स्थापना की गई, कोटद्वार स्थित राजकीय महाविद्यालय के साथ डॉ. बड़ख्वालजी का नाम जोड़ दिया गया है. उत्तराखण्ड में इस सरस्वती पुत्र का नाम सदा आदर के साथ लिया जाता रहेगा. उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान इनके नाम पर एक पुरस्कार देने की घोषणा की है.
ये भी पढें
- उत्तराखंड की भौगोलिक संरचना
- उत्तराखंड की जलवायु
- उत्तराखण्ड में नदियाँ
- उत्तराखण्ड की मिट्टियाँ
- उत्तराखण्ड में प्राकृतिक बनस्पति एवं वनों का वितरण
- उत्तराखंड पर्यावरण सुरक्षा योजना
- उत्तराखंड का इतिहास
- स्वतंत्रता आन्दोलकन में उत्तराखंड की भूमिका
- उत्तराखण्ड संघर्ष का सफरनामा
- पृथक उत्तराखंड के संघर्ष का इतिहास
- उत्तराखंड की शासन प्रणाली
- उत्तराखंड - औद्योगिक एवं कृषि अर्थव्यवस्था
- उत्तराखंड में ऊर्जा संसाधन
- उत्तराखंड में शिक्षा और शैक्षिक संस्थान
- उत्तराखंड में परिवहन के साधन
- उत्तराखंड की प्रमुख जनजातियां व अनुसूचित जनजातियों के लिए संवैधानिक संरक्षण
- उत्तराखंड विविध विकास योजना व आर्थिक कार्यक्रम
- उत्तराखंड : वन्य जीव, राष्ट्रीय उद्यान व वन्य जीव विहार
- उत्तराखंड जनस्वास्थ्य, नीतियां एवं उपलब्धियां
- उत्तराखंड में सहकारिता आंदोलन
- उत्तराखंड पर्यटन नीति
- उत्तराखंड के प्रशिद्ध बुग्याल
- उत्तराखंड के प्रमुख पर्व एवं मेले
- उत्तराखंड की विविध कलाएं : वास्तुकला, मूर्तिकला एवं मंदिर
- उत्तराखंड के लोक संगीत, लोक निर्त्य,लोक कलाएं
- उत्तराखण्ड : ललित कलाएँ
- उत्तराखंड में चित्रकारी
- उत्तराखंड के प्रमुख गीत व संस्कार
- उत्तराखंड की भाषा , छेत्रिय भाषा , बोली
- उत्तराखण्ड का लोकसाहित्य
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 2
- उत्तराखंड की ऐतिहासिक विभूतियाँ एवं विविध गतिविधियों से जुडे शिखर पुरुष एवं महिलाएं पार्ट 3
- गढ़वाली शादियों में गालियां ओर मांगलिक गीत
यहाँ पढ़ें
Follow Us