जानिए ITBP के इस कुत्ते के बारे में जिसको रिटायरमेंट के बाद मिलेगी ये सुविधा |Dog Choko| ITBP



K9 हीरो, पहली बटालियन ITBP जोशीमठ, उत्तराखंड से सेवानिवृत्त हुए। डॉग चोको, एक महिला डॉग है जो कि लैबरा प्रजाति की है उसकी आयु 12 वर्ष हो चुकी है जिसकी तैनाती एएनओ, सीआई ग्रिड में 11 वर्ष की सक्रिय सेवा के साथ अब K9 रिटायरमेंट होम NTCDA ITBP भानु, पंचकुला में 70% पेंशन (राशन स्केल), 24x7 देखभाल और आजीवन पशु चिकित्सा कवर दी जाएगी .


गौरतलब है कि किसी भी फ़ोर्स में डॉग को उसकी आयु पूर्ण होने पर रिटायरमेंट दिया जाता है , ऐसे ही डॉग चोको को पूरे सम्मान के साथ  रिटायरमेंट दिया गया जो कि हमें यह सिखाती है हमे जानवरों की सेवाओं को नही भूलना चाहिए और उनका हमेसा सम्मान करना चाहिए , इसके लिए ITBP ने बहुत ही सराहनीय कार्य किया है।


किर्पया शेयर जरूर करें।

ये भी पढें

यहाँ पढ़ें 
'; (function() { var dsq = document.createElement('script'); dsq.type = 'text/javascript'; dsq.async = true; dsq.src = '//' + disqus_shortname + '.disqus.com/embed.js'; (document.getElementsByTagName('head')[0] || document.getElementsByTagName('body')[0]).appendChild(dsq); })();