डॉ. शिवानन्द नौटियाल
डॉ. शिवानन्द नौटियाल का जन्म 18 जून,1936 को ग्राम कोटला जिला पौड़ी गढ़वाल में हुआ था. डॉ. शिवानन्दजी हिन्दी साहित्य के प्रसिद्ध लेखक समाज सुधारक एवं कुशल राजनीतिज्ञ के रूप में विख्यात हैं. शिक्षा, साहित्य एवं राजनीति का संगम ही उनका जीवन है.1967 से नौटियालजी ने सक्रिय राजनीति में भाग लिया और 1969 में गढ़वाल क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए.1974 के निर्वाचनों में भी विजयी हुए तथा 1979 में उत्तर प्रदेश के शिक्षा एवं पर्वतीय विकास मंत्री के पद को सुशोभित किया. नौटियालजी के मन्त्रित्वकाल में शिक्षा की उन्नति हुई तथा अनेक विद्यालय तथा कॉलेज खुले. डॉ. शिवानन्दजी कुशल राजनीतिज्ञ के साथ साथ औजस्वी वक्ता तथा सफल साहित्यकार भी हैं.
'गढ़वाल के लाकनृत्य गीत' उनका शोध प्रबन्ध है. इस शोधग्रन्थ में गढ़वाली लोक साहित्य के सभी रूपों का विस्तार से वर्णन किया गया है. गढ़वाली लोकमानस, गढ़वाल के नृत्य, गढ़वाल के लोकगीत, गढ़याल के खुदेड़ गीत, गढ़वाल के नृत्य गीत, ना की लोककथाएँ, कुमाऊँ दर्शन बदरी केदार की ओर नौटियालजी की श्रेष्ठ शोधात्मक रचनाएँ हैं. डॉ. शिवानन्द को उनकी साहित्यिक अभिरुचियों के लिए उत्तर प्रदेश हिन्दी संस्थान की ओर से आचार्य हजारीप्रसाद द्विवेदी नामित पुरस्कार से सम्मानित किया गया है. डॉ. नौटियालजी उत्तराखण्ड में अविस्मरणीय रहेंगे.
Follow Us